The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • husband murders his sdm wife in madhya pradesh police solves case in a day husband arrested

नौकरी, इंश्योरेंस पॉलिसी में नॉमिनी बनाने से इंकार किया, तो अपनी SDM पत्नी को मार डाला

पति ने ही की SDM पत्नी की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने मामले को सुलझाया. आरोपी पति गिरफ्तार हुआ है. नौकरी, इंश्योरेंस पॉलिसी और बैंक रिकॉर्ड्स में पत्नी ने नॉमिनी बनाने से इनकार किया था, तो खुंदक में कर दी थी हत्या.

Advertisement
husband murders his sdm wife in madhya pradesh police solves case in a day husband arrested
आरोपी मनीष (दाएं) ने अपनी SDM पत्नी (बाएं) की हत्या कर दी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
29 जनवरी 2024 (Published: 10:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश में 24 घंटे के भीतर SDM के मर्डर केस का खुलासा हो गया. शाहपुरा SDM के मर्डर केस में पुलिस ने SDM के पति पर ही आरोप लगाया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े संवाददाता रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के अनुसार 28 जनवरी की दोपहर मनीष शर्मा अपनी SDM पत्नी निशा नापित शर्मा को लेकर जिला अस्पताल आया था. मनीष ने डॉक्टरों से बताया कि उसकी पत्नी के सीने में दर्द हो रहा है. जिसके बाद डॉक्टरों ने निशा की जांच की. जांच में खुलासा हुआ कि निशा की मौत 4-5 घंटे पहले ही हो गई थी. मामला सामने आया तो पुलिस ने जांच शुरू की.

पुलिस ने निशा के पति मनीष से पूछताछ की तो उसने बताया कि निशा की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हालांकि, निशा का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि निशा की मौत अस्पताल लाने से 4-5 घंटे पहले ही हो गई थी.

इसके बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू की. जांच के लिए पुलिस और फॉरेंसिक की टीमें निशा के घर पहुंची. फॉरेंसिक की टीम को उनके घर की वॉशिंग मशीन में बेडशीट, पिलो और निशा के कुछ कपड़े पड़े मिले. ये देख फॉरेंसिक की टीम को शक हुआ. पुलिस ने मनीष से फिर से पूछताछ की. वॉशिंग मशीन में पड़े कपड़ों के बारे में पूछे जाने पर मनीष ने पूरा सच कबूल दिया. मनीष ने बताया कि उसने निशा को तकिए से दबा कर मार डाला.

हत्या के बाद छह घंटे बैठा रहा

घटना के बाद सबूत मिटाने के लिए मनीष ने खून से सने कपड़े, तकिए और बेडशीट को वॉशिंग मशीन में धोया. और बाद में उन्हें सुखाने के लिए वहीं छोड़ दिया. मनीष ने ये भी बताया कि निशा की हत्या करने के बाद वो उसकी लाश के पास लगभग छह घंटे बैठा रहा. जिसके बाद वो उसे अस्पताल ले गया.

रिपोर्ट के मुताबिक एसपी अखिल पटेल ने बताया कि मनीष प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. उसने ऑनलाइन मैरिज पोर्टल के जरिए निशा से साल 2020 में शादी की थी. एसपी ने बताया कि निशा ने अपनी नौकरी, इंश्योरेंस पॉलिसी और बैंक रिकॉर्ड्स में मनीष को नॉमिनी बनाने से मना कर दिया था. इस वजह से दोनों के बीच बहस होती थी.

पुलिस ने मनीष के ऊपर IPC की धारा 302, 304B और 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार मनीष को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो: दिल्ली पुलिस में ACP के बेटे की हत्या, कर्ज ना चुका पाने पर दोस्तों ने ही मार दिया?

Advertisement