The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Hrithik roshan shares a video ...

तमाम तकलीफों के बावजूद 'वॉर' के लिए ऐसे बॉडी बनाई ऋतिक ने, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो

एक जरूरी नसीहत भी दी है.

Advertisement
Img The Lallantop
रितिक के उस वीडियो में नजर आ रहा है कि उन्होंने अपनी बॉडी पर कितनी मेहनत की है. (वीडियो के स्क्रीनशॉट)
pic
नेहा
11 अक्तूबर 2019 (Updated: 11 अक्तूबर 2019, 10:48 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'वॉर' फिल्म रिलीज हो चुकी है. और फिल्म में ऋतिक के स्टंट और लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन अपने लुक और बॉडी पर ऋतिक ने कितनी मेहनत की है, इसका एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को उन्होंने कैप्शन दिया है,


'K.A.B.I.R  का दूसरा साइड, परदे के पीछे. ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म'

उनका वो वीडियो आप नीचे देख सकते हैं:



View this post on Instagram

Transformation film

A post shared by Hrithik Roshan
(@hrithikroshan) on


ऋतिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म 'सुपर 30' के बाद सितंबर 2018 में शुरू हुआ. वीडियो में ऋतिक कह रहे हैं,


'दुनिया में सबको लगता है कि मेरे पास बेस्ट बॉडी है, लेकिन मुझे इस सब से दोबारा फेस करना होगा. ट्रांस्फोर्मेशन सबसे मुश्किल काम था, जिससे मुझे गुजरना था. और इकलौता इंसान जिसे मुझे दोष देना था, वो मैं खुद था.'

वीडियो में डॉक्टर्स उनकी बॉडी के स्लिप डिस्क इश्यू के बारे में बात कर रहे हैं. डॉक्टर कहते हैं कि ये दिक्कत उनकी बॉडी को ट्रांसफॉर्म करने में आड़े आ रही है. वीडियो में ऋतिक कह रहे हैं कि उन्हें अपनी बॉडी को लेकर थोड़ी उम्मीद है और थोड़ा डर भी है, देखते हैं क्या होता है. लेकिन उस सबसे उबरते हुए उन्होंने एक साल से भी कम टाइम में 'वॉर' फिल्म के पावर-पैक एक्शन के लिए बॉडी बना ली, जिसकी लोगों ने खूब तारीफ की है.


फिल्म वॉर के एक सीन में रितिक रोशन.
फिल्म वॉर के एक सीन में ऋतिक रोशन. 

ऋतिक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बॉडी बनाने के उनके प्रयासों को न सिर्फ फैन्स बल्कि वरुण धवन, डायना पेंटी, मनीष पॉल जैसे एक्टर्स सराह रहे हैं.




देखें वीडियो- ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा रखी है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement