बस 2000 वोट और... हनुमान बेनीवाल ने गेम पलट दिया
हनुमान बेनीवाल को कुल 79 हजार 492 लोगों ने वोट किया. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रेवंत राम डांगा को 77 हजार 433 वोट मिले. बेनीवाल ने उन्हें 2059 वोटों से हराया है. कांग्रेस के तेजपाल मिरधा 27 हजार 763 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.