The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Himachal Pradesh Hindu organis...

'गोहत्या' के वीडियो पर हिमाचल में बड़ा बवाल, मुस्लिम व्यापारी की दुकान में तोड़-फोड़

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने नाहन में 7 मुस्लिम व्यापारियों को 24 घंटे में दुकानें खाली करने का 'अल्टीमेटम' जारी किया है.

Advertisement
himachal Cow slaughter
भीड़ ने दुकान का सारा सामान फेंक दिया. (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
साकेत आनंद
19 जून 2024 (Published: 10:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में कथित तौर पर गाय काटने वीडियो वॉट्सऐप स्टेटस में लगाने पर विवाद खड़ा हो गया है. 19 जून को हिंदू संगठनों ने वीडियो लगाने वाले व्यक्ति की दुकान में तोड़-फोड़ की और सारे सामान को बाहर फेंक दिया. हिंदू संगठन जिस व्यक्ति पर आरोप लगा रहे हैं, वो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है. आरोप है उसने ईद के दिन गोहत्या का वीडियो वॉट्सऐप स्टेटस में लगाया था.

विरोध कर रहे हिंदू संगठनों ने सिरमौर के नाहन में दुकानें भी बंद करवाईं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने इस घटना पर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट बताती है कि विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल ने नाहन में 7 मुस्लिम व्यापारियों को 24 घंटे में दुकानें खाली करने का 'अल्टीमेटम' जारी किया है.

सोशल मीडिया पर विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो वायरल है. इसमें एक भीड़ दुकान से सामान सड़कों पर फेंकती नजर आ रही है. भीड़ नारेबाजी करती हुई आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रही थी. इस भीड़ के बीच में पुलिस भी नजर आ रही है.

पीटीआई की रिपोर्ट बताती है कि जिस वीडियो को लेकर विवाद हुआ था, उसे कथित तौर पर सहारनपुर में बनाया गया था. सिरमौर के एसपी ने भी बयान जारी कर बताया कि फोटो नाहन की नहीं है, बल्कि सहारनपुर की है. आरोपी युवक नाहन में कपड़े की दुकान चलाता है.

हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने पुलिस से वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मॉब लिचिंग, चोरी के शक में कर दी पीट-पीटकर हत्या

पुलिस ने कहा है कि उसने फेंके गए सामानों को समेट कर वापस दुकान में रख दिया है. सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा ने पीटीआई को बताया कि उन्हें हिंदू संगठनों की तरफ से शिकायत मिली है और मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और जांच पर भरोसा करने को कहा है.

वीडियो: किताबी बातें: इंदिरा को था संजय गांधी और ख़ुद की मॉब लिंचिंग का डर, अटल ने घर जाकर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement