हाथरस: सिर्फ पुलिस पर एक्शन से IPS असोसिएशन नाराज, पूछा- डीएम को क्यों छोड़ दिया!
हाथरस के डीएम पर पीड़ित परिवार ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
Advertisement

योगी के आला अधिकारियों से बातचीत में भी परिवार वालों ने डीएम की शिकायत की थी (बाएं). दूसरी फोटो में हैं हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार.
डीएम पर परिवार का गंभीर आरोप
हाथरस मामले को लेकर डीएम प्रवीण कुमार पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पीड़िता के भाई ने आजतक से बातचीत में कहा था कि हमें हमारे सवालों के जवाब चाहिए कि बॉडी क्यों जलाई? हमारे साथ क्यों डीएम ने बदसलूकी की? भाई ने कहा कि डीएम को हटाया जाए और ऐसा पद ना दें जिससे वो आगे उसका दुरुपयोग करें, डराए धमकाएं. पीड़ित परिवार ने डीएम के भी नार्को टेस्ट की मांग की है. पीड़िता की भाभी ने कहा था,डीएम साहब आए थे. बार-बार यही कह रहे थे कि कोरोना से लड़की मर जाती तो मुआवजा ले लेते? बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ है तो लाश आप देख पाते? पोस्टमॉर्टम का मतलब समझते हो हथौड़े से मारकर हड्डियां तोड़ दी जाती है. ऐसी लाश को तुम लोग देख पाते? 10 दिन तक खाना नहीं खा पाते.उससे पहले डीएम का एक वीडियो सामने आया था वीडियो में हाथरस के डीएम कह रहे थे,
आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करिए. मीडिया वालों के बारे में मैं आपको बता दूं. आज अभी आधे चले गए, कल सुबह तक आधे और निकल लेंगे. दो-चार बचेंगे, वो भी निकल लेंगे. हम ही आपके साथ खड़े हैं. अब आपकी इच्छा है. आपको बार-बार बयान बदलना है, नहीं बदलना है. हम भी बदल जाएं.इतना कुछ होने के बाद भी डीएम पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं. उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती ने ट्वीट किया,
हाथरस गैंगरेप कांड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक. हालांकि सरकार CBI जांच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहां रहते इस मामले की निष्पक्ष जांच कैसे हो सकती है? लोग आशंकित हैं.
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया.हाथरस गैंगरेप काण्ड के पीड़ित परिवार ने जिले के डीएम पर धमकाने आदि के कई गंभीर आरोप लगाए हैं, फिर भी यूपी सरकार की रहस्मय चुप्पी दुःखद व अति-चिन्ताजनक। हालाँकि सरकार CBI जाँच हेतु राजी हुई है, किन्तु उस डीएम के वहाँ रहते इस मामले की निष्पक्ष जाँच कैसे होे सकती है? लोग आशंकित।
— Mayawati (@Mayawati) October 4, 2020
हाथरस के पीड़ित परिवार के प्रश्न: 1. सुप्रीम कोर्ट के जरिए पूरे मामले की न्यायिक जाँच हो 2. हाथरस DM को सस्पेंड किया जाए और किसी बड़े पद पर नहीं लगाया जाए 3. हमारी बेटी के शव को बगैर हमसे पूछे पेट्रोल से क्यों जलाया गया? 4. हमें बार-बार गुमराह किया, धमकाया क्यों जा रहा है? 1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 3, 2020