The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Haryana Anil Vij on Non Stop Mahila Atyachar Posters Vidhan Sabha Elections

हरियाणा: ‘नॉन स्टॉप अत्याचार’ वाले पोस्टर पर अब अनिल विज क्यों बोले- 'दम है तो नाम से छापो... '

Non Stop Atyachar Posters: BJP ने Non Stop Haryana कैंपेन शुरू किया था. इस पर कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री Bhupinder Singh Hooda ने सवाल उठाया था. अब राज्य के पूर्व गृहमंत्री Anil Vij इस पर बोले हैं.

Advertisement
Anil Vij
अनिल विज ने 'नॉन स्टॉप महिला अत्याचार' वाले पोस्टर्स पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. (तस्वीर: सोशल मीडिया/इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
21 अगस्त 2024 (Updated: 21 अगस्त 2024, 01:40 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हरियाणा में भाजपा के ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ (Non Stop Haryana Campaign) कैंपेन पर विवाद थम नहीं रहा है. विधानसभा चुनाव (Haryana Election) के लिए तारीखों के एलान के बाद राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, BJP के इस कैंपेन के जवाब में ‘नॉन स्टॉप महिला अत्याचार’ के पोस्टर लगाए गए थे. अनिल विज से इसी बारे में सवाल पूछा गया था.

विज ने अपने जवाब में विपक्षी नेताओं को चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि अगर पोस्टर लगाने वालों में हिम्मत है तो सामने आकर बात करें. अनिल विज ने आगे कहा कि वो अगर सामने आएंगे तो उनका हिसाब किया जाएगा. विज यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि पोस्टर छापने वाले उसे अपने नाम से छापें. फिर वो बताएंगे कि उसने क्या-क्या किया है. विज ने कहा कि वो खामोश नहीं रहेंगे और सबकुछ बताएंगे. इसके बाद का फैसला वो जनता पर छोड़ देंगे.

‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ कैंपेन के विरोध में जो पोस्टर लगाए गए थे, उस पर लिखा था- ‘पिछले दस सालों में 14 हजार बलात्कार हुए, नॉन स्टॉप अत्याचार हुए’. इस पर राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तस्वीर भी लगी है.

पहले भी उठे हैं सवाल

इसस पहले कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस कैंपेन पर सवाल उठाया था. उन्होंने कहा था कि अभियान का नाम भाजपा सरकार के शासन में जारी बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार, नशाखोरी और महंगाई को दिखाता है. उन्होंने कहा था कि इन समस्याओं ने हरियाणा के विकास को पूरी तरह रोक दिया है. हुड्डा ने आगे कहा,

“यही कारण है कि भाजपा ने अपने कैंपेन का नाम 'नॉन-स्टॉप हरियाणा' रखा है. यहां तक ​​कि अपने अभियान के विज्ञापनों में भी भाजपा के पास दिखाने के लिए अपना कोई काम नहीं है. यही कारण है कि सरकार अपने विज्ञापनों में IIT और IIM की परियोजनाओं को दिखा रही है, जिन्हें कांग्रेस सरकार हरियाणा में लेकर आई थी.”

उन्होंने आगे कहा कि विधानसभा चुनावों में अपनी हार को भांपते हुए भाजपा हताश हो गई है. और इसलिए आधारहीन घोषणाओं की झड़ी लगा रही है. बता दें कि आगामी 1 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा का चुनाव होना है. वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को की जाएगी.

वीडियो: नूह मेवात हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने क्या कहकर चौंका दिया?

Advertisement