The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • gurugram scam man loses 56 lak...

पुलिस बन बिछाया जाल, 72 घंटे चला नाटक, फिर शख्स ने खुद दे दिए 56 लाख, अब पता लगा ठग गए

गुरुग्राम (Gurugram) के एक शख्स को ठगों ने Cyber Crime पुलिस बनकर Fraud से बचाने का वादा किया. और शख्स से लाखों रुपये हड़प लिए. क्या-क्या हुआ, स्काइप पर हुआ पूरा खेल, फिर कैसे पता लगा कि ठग लिया?

Advertisement
gurugram scam man loses 56 lakh rupees fraudsters posed as police cybercrime skype
मामले में शिकायत दर्ज की गई है (सांकेतिक फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
17 फ़रवरी 2024 (Updated: 17 फ़रवरी 2024, 09:11 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ठग एडवांस हो गए हैं (Scam). आप विश्वास नहीं करेंगे, इतना. लोगों को ठगने के लिए ऐसे तरीके अपना रहे हैं कि अच्छे खासे जाल में फंस जाएं. ताजा मामला गुरुग्राम (Gurugram) का है. ठगों ने साइबर क्राइम पुलिस बनकर फ्रॉड (Fraud) से बचाने के नाम पर 51 साल के शख्स को लाखों का चूना लगा दिया. पूरा प्लान ऐसे रचा गया था कि पीड़ित को 56 लाख रुपये गंवाने के कुछ दिन बाद तक भी नुकसान का पता नहीं चला.

मामला गुरुग्राम के सेक्टर 51 का है. पीड़ित शख्स ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 फरवरी को उनको कुछ फोन कॉल आए थे. आरोप है कि ठगों ने खुद को कुरियर कंपनी कर्मचारी और मुंबई पुलिस साइबर क्राइम अधिकारी बताकर शख्स ने 56 लाख रुपये लूट लिए.

72 घंटे लंबी स्काइप कॉल

शिकायत ने मुताबिक, आरोपियों ने शख्स को 72 घंटे तक स्काइप कॉल पर बैठाकर रखा था. खाने या बाथरूम जाने के लिए भी पूछकर उठने को कहा गया था. ठगों ने पुलिस बनकर दावा किया था कि वो एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहे हैं.

अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन जोड़ दिया

पहला कॉल कथिततौर पर फेड एक्स (fedx) कर्मचारी का आया. कहा गया कि कस्टम डिपार्टमेंट ने ताइवान के रास्ते पर एक पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, नशीले पदार्थ और एक लैपटॉप पकड़ा है. शख्स से कहा गया कि इस पैकेज की बुकिंग उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल कर की गई. बोले कि वो शिकायत दर्ज कर रहे हैं. फिर उसी कॉलर ने शख्स को मुंबई साइबर ब्रांच से कनेक्ट करवाया. अन्य कॉलर ने खुद को ASI बताया. बोला कि वो स्काइप के जरिए अंडरवर्ल्ड के साथ मनी लॉन्ड्रिंग संबंधों को लेकर उनके आधार कार्ड की जांच करेंगे.

पैसों की निगरानी करेंगे!

अगले दिन 12 फरवरी को एक कॉलर ने खुद को DCP बताया और शख्स से कहा कि वो अपनी FD, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, सेविंग्स एक खाते में ट्रांसफर कर दे ताकि उसकी निगरानी की जा सके. कुल मिलाकर 56.7 लाख रुपये बने. ठग ने पैसा पंजाब नेशनल बैंक की अंधेरी ब्रांच में ट्रांसफर करवा लिया.

ये भी पढ़ें- एक ऐप, 9 दिन और 1400 करोड़ की ठगी... गुजरात में चीनी शख्स ने ऐसे बिछाया जाल, पुलिस खाली हाथ!

14 फरवरी को पीड़ित ने अपने फोन पर इस तरह के साइबर क्राइम के बारे में देखा तो पता चला कि वो भी ठगी का शिकार हुए हैं. तभी उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

वीडियो: ताज होटल से लेकर ऋषभ पंत तक को करोड़ों की चुंगी लगाने वाले 'ठग' की कहानी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement