The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • girls made parody of B Praak s...

बी प्राक के गाने 'शराब पीते-पीते...' पर बच्चियों ने ऐसी पैरोडी बनाई खुद सिंगर को मजा आ गया

गाना कुछ ऐसे गाया गया है, 'पढ़ाई करते-करते जिसके हाथ कांपते हों...'

Advertisement
b praak song padhai karte karte song
गाने की तारीफ़ खुद बी प्राक ने की है. (फ़ोटो/इंस्टाग्राम-@bpraak/@myra_mysha)
pic
मनीषा शर्मा
24 अगस्त 2023 (Updated: 24 अगस्त 2023, 07:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिंगर B Praak का गाया हुआ 'शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हों' गाना तो आप सभी को याद ही होगा. इस गाने में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और शहनाज गिल भी थीं. वैसे तो ये सैड सॉन्ग था, लेकिन जिस अंदाज में इसे फिल्माया गया है, उसमें ये दुखी करने से ज्यादा एंटरटेन करता है. अब  इस गाने का एक नया वर्जन आया है. जिसे बी प्राक ने नहीं गाया, लेकिन जिसने गाया है उसकी उन्होंने तारीफ़ की है. आगे जाने से पहले गाने की एक लाइन बता देते हैं- 'पढ़ाई करते-करते जिसके हाथ कांपते हों.'

जिस तरह से बी प्राक का गाना लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था वैसे ही सोशल मीडिया पर इस गाने का ये नया वर्जन वायरल हो रहा है. गाने को @myra_mysha नाम के पेज़ से शेयर किया गया है. इस पेज़ पर दो बहनें वीडियोज़ बनाती हैं. बी प्राक के गाने में दोनों बहनों ने दिल टूटने का नहीं अपनी पढ़ाई का दर्द बताया है. कैसे, वो पहले पढ़िए फिर देखिए,

"पढ़ाई करते-करते जिसके हाथ कांपते हों (शराब पीते-पीते जिसके हाथ कांपते हों)
ये समझो स्कूल का सताया हुआ है (ये समझो वो यार का सताया हुआ है. )
हम पढ़ते नहीं हैं, पढ़ाए गए 
हम लिखते नहीं हैं, लिखवाए गए 
सेटरडे को बैठकर भी जो होम वर्क करें
ये समझो वो टीचर्स का रुलाया हुआ है 
मेरे यार जिसके लिखते-लिखते हाथ कांपते हों
ये समझो वो टीचर्स का सताया हुआ है."

ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. स्पेशली स्टूडेंट्स इससे अपना दुख रिलेट कर रहे हैं. लेकिन सबसे पहले खुद बी प्राक ने ताली बजाकर गाने की तारीफ़ की है.

चंद्रयान 3 कल लैंड हुआ है, सोनिया नाम की यूजर ने चंद्रयान से जोड़कर कॉमेंट किया, 

“चंद्रयान 7 आपके लॉन्च होने का इंतजार कर रहा है.”

परिहार नाम के यूजर ने लिखा, 

“ये स्टूडेंट्स के दिल की बात है.”

एक मां ने अपना दर्द बताते हुए लिखा, 

“मैं तो मेरे बेटे को पढ़ाई करवाती हूं, इसके लिए मुझे भी पढ़ना पड़ता है. थक गई. इतना तो अपनी पढ़ाई के टाइम पर भी थके नहीं थे.”

पल्लवी नाम की यूजर शायद SSC की तैयारी कर रही हैं, उन्होंने लिखा, 

“अटेम्प्ट देते-देते जिसकी रूह कांपती हो, ये समझो वो SSC का सताया हुआ है.”

चुन्नू नाम के यूजर ने लिखा, 

“ये वीडिया तुम्हारे टीचर तक जाएगी बेटा.”

आपको बी प्राक के गाने का ये वर्जन कैसा लगा, हमें कॉमेंट बॉक्स में बताइए. और ऐसा कोई गाना आपको आता हो तो वो भी बताइए.  

ये भी पढ़ें: राजस्थान के मंत्री ने चंद्रयान-3 में बैठा दिए यात्री, फिर जो कहा वायरल हो गया

वीडियो: सोशल लिस्ट: बिहार के लड़के का 'नेता सब लागल रहे आपने जुगाड़ में' गाना हुआ वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement