The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ghaziabad Kanwariyas pelted st...

कांवड़ियों का उत्पात जारी, गाजियाबाद में शराब की दुकान पर पथराव, हरियाणा में स्कूल बस पर भी हमला

CM Yogi Adtiyanath की अपील का भी कांवड़ियों पर असर नहीं दिख रहा है. Uttar Pradesh के गाजियाबाद में कांवड़ियों के एक ग्रुप ने शराब के दुकान पर हमला बोल दिया. वहीं, Haryana के फतेहाबाद में स्कूल बस पर भी पत्थर बरसाए गए.

Advertisement
Fatehabad Kanwariyas pelted stones at the school bus
घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
30 जुलाई 2024 (Updated: 30 जुलाई 2024, 03:28 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के मैसेज के बावजूद कांवड़ियों का उत्पात जारी है. बीते दिन, 29 जुलाई को ही कांवड़ियों ने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. गाड़ी में सायरन लगा था और 'पुलिस' लिखा हुआ था. अब ख़बर है कि उत्तर प्रदेश के ही ग़ाज़ियाबाद में कावड़ियों के एक ग्रुप ने शराब के दुकान पर हमला बोला है (Kanwariyas pelted stones stones at liquor shop). दुकान में तोड़फोड़ करते हुए, उस पर पत्थर बरसाए गए हैं. वहीं, फतेहाबाद में भी स्कूल बस पर कावड़ियों ने पथराव किया है (Kanwariyas pelted stones at school bus Fatehabad).

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ग़ाज़ियाबाद की शराब की दुकान में तोड़फोड़ का जो वीडिया अब वायरल हो रहा है, वो 28 जुलाई की शाम का है. घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र का बताया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कांवड़िए ने सड़क से पत्थर उठाकर दूसरे को पकड़ा दिया. इसके बाद दूसरे कांवड़िए ने पत्थर को शराब की दुकान में फेंककर मारा, जिससे दुकान का शीशा टूट गया. वायरल वीडियो में कांवड़िए जयकारे भी लगा रहे हैं.

मामले में ACP रजनीश कुमार उपाध्याय का कहना है कि पुलिस को भी इसके बारे में ख़बर मिली है. पर्दे के अंदर शराब की दुकान चलाने पर कांवड़ियों ने उसके पर्दे फाड़ दिए और कांउटर में तोड़फोड़ करने लगे. जैसे ही पुलिस को इसकी ख़बर मिली, पुलिस मौक़े पर पहुंची और शांति-व्यवस्था कायम कर लिया गया है. पुलिस ने कांवड़ यात्रा वाले रास्ते पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को पहले से ही कपड़ों से ढक दिया है. लेकिन कांवड़ियों ने बताया कि ये दुकान फिर भी खुली थी.

वहीं, हरियाणा के फतेहाबाद में कांवड़ियों ने स्कूल बस में पथराव किया है. आजतक से जुड़े जितेंद्र मोगा की रिपोर्ट के मुताबिक़, बस कंडक्टर ने बताया कि कांवड़ियों के गुजरते समय कांवड़ से स्कूल बस की साइड लग गई. इसके बाद कांवड़ शीशे में फंस गई. फिर विवाद शुरू हो गया और भड़के कावड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव किया. स्कूल बस में बच्चे भी सवार थे. जैसे ही बच्चों को नीचे उतारा गया, कांवड़ियों ने पथराव शुरू कर दिया.

वहीं, एक कांवड़िये ने बताया कि वो लोग सिरसा के कालावाली कांवड़ लेकर जा रहे थे. तभी, स्कूल बस का ड्राइवर जल्दबाजी में सड़क से गुजर रहा था और दूसरी साइड गंदगी पड़ी हुई थी. इसीलिए कावड़ियों ने ड्राइवर को 2 मिनट बस रोकने का इशारा किया. लेकिन वो नहीं रुका, जिसके बाद कांवड़ स्कूल बस से टकरा गई और टूट गई. इससे कांवड़ियों का गु़स्सा फूट पड़ा. वहीं, फतेहाबाद के रतिया इलाक़े DSP संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल उनके पास मामले की शिकायत नहीं आई है. स्कूल बस के संचालक और दूसरे लोगों ने रोड जाम किया. उन्हें समझाया जा रहा है कि जैसे ही शिकायत मिलेगी, कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें - कांवड़ियों ने पुलिस के सामने ई-रिक्शा तोड़कर ड्राइवर को बुरी तरह पीटा!

29 जुलाई को ग़ाज़ियाबाद में दुहाई मेट्रो स्टेशन के पास भी कांवड़ियों ने एक गाड़ी में तोड़फोड़ की थी. गाड़ी में सायरन लगा था और 'पुलिस' लिखा बोर्ड लगा भी. कांवड़ियों ने बताया कि गाड़ी ने उनमें से एक को टक्कर मारी थी. अफ़सरों की तरफ़ से बताया गया कि ये पुलिस की गाड़ी नहीं थी, बल्कि एक प्राइवेट गाड़ी थी. इसे सरकारी एजेंसी को पट्टे पर दिया गया था. पुलिस ने बताया कि गाड़ी चलाने वाले को गिरफ़्तार किया गया था. क्योंकि वो 'कांवड़ियों के लिए आरक्षित लेन में गाड़ी चला रहा था.'

बता दें, 29 जुलाई को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों को स्पेशल मैसेज दिया था. उन्होंने कांवड़ियों को संबोधित करते हुए कहा था कि शिव बनने के लिए शिव जैसी साधना भी चाहिए. बिना आत्म अनुशासन के कोई भी पर्व पूरा नहीं होता है. न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि कांवड़ियों की सुरक्षित यात्रा के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा राज्य में उचित व्यवस्था की गई है, ताकि कहीं कोई अव्यवस्था न फैले. किसी को कोई परेशानी न हो. कोई भी उनकी आस्था से खिलवाड़ न करने पाए. इन सब बातों को ध्यान में रखकर प्रयास शुरू किए गए हैं.

वीडियो: कांवड़ियों ने पुलिस की गाड़ी पलट दी, गाजियाबाद का वीडियो वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement