अपने आखिरी मैच में गौतम गंभीर बता गए कि वो क्यों बहुत बड़े खिलाड़ी थे
सीना तान के रिटायरमेंट ली गौती ने.
Advertisement

फोटो - thelallantop
15 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बाद गंभीर ने इस तरह डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हुए रिटायरमेंट ली. मगर गंभीर इससे कुछ ज्यादा के हकदार थे. इंडिया के लिए दो वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमों के हिस्सा रहे गंभीर ने 2007 का वर्ल्ड टी20 और 2011 का वर्ल्ड कप न सिर्फ खेला था, बल्कि अहम पारी भी खेली थी. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में गंभीर ने 97 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इंडिया के लिए आखिरी बार राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे गंभीर. 58 टेस्ट मैचों में गंभीर ने 4154 और 147 वनडे मैचों में 5238 रन बनाए. वहीं गंभीर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी 15,041 रन बनाए हैं. आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स को 2012 और 2014 में खिताब जितवाने वाले भी गौतम गंभीर ही थे. 37 साल के गंभीर ने फेसबुक पर एक खास वीडियो के जरिए अपनी रिटायरमेंट की घोषणा की थी और उसमें जिक्र किया था कि उन्हें लंबे वक्त से लग रहा था कि उन्हें अब रिटायरमेंट ले लेनी चाहिए.It was a delight to share such lovely moments with you in the @delhi_cricket
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) December 7, 2018
and India dressing room. Wishing you the very best for your post retirement life. You will always be dearest senior. Thank you for all the love and guidance, @GautamGambhir
bhaiya 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/6JwFQBzb07
I am her weakness but she is my strength. 🙈😘 Thanks @natashagambhir2
. #Unbeaten
@BCCI
pic.twitter.com/Uj20qfvDqP
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) December 6, 2018
वैसे खबरें ये भी हैं कि गंभीर आने वाले 2019 के लोकसभा चुनाव बीजेपी की टिकट से लड़ सकते हैं. वैसे कभी भी गंभीर ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. मगर जिस तरीके से वो तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं, इसमें कोई शक भी नहीं बचता है कि वो राजनीति में अपना करियर आजमाएं. खैर, गंभीर आगे जो भी करें, क्रिकेट के मैदान पर गंभीर ने मजेदार प्रदर्शन किया है और उसे फैन्स हमेशा याद रखेंगे. शुक्रिया गौती.

पारी के बाद फैंस को ऑटोग्राफ देते गौती.