केरल में फुटबॉल मैच खेल रहे अफ्रीकी खिलाड़ी को लोगों ने दौड़ा कर पीटा, पत्थर मारे, 'बंदर' कहा
केरल के Malappuram में फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान अफ्रीकी देश Ivory Coast के खिलाड़ी Dairrassouba Hassane Junior को भीड़ ने जमकर पीट दिया है. पुलिस शिकायत में खिलाड़ी ने नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया है.

केरल के मलप्पुरम में एक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान मारपीट होने का वीडियो सामने आया है. इसमें भीड़ एक विदेशी खिलाड़ी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटती नजर आ रही है. कुछ ऐसे भी लोग दिख रहे हैं जो विदेशी खिलाड़ी को बचाने की भी कोशिश कर रहे हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो 10 मार्च का है. जब पीड़ित विदेशी खिलाड़ी मलप्पुरम के एरीकोड में फाइव-ए-साइड मैच खेलने गया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक खिलाड़ी का नाम डेर्रासौबा हसने जूनियर ( Dairrassouba Hassane Junior ) है. 22 साल के डेर्रासौबा अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट के नागरिक हैं. वो जवाहर मावूर (Jawahar Mavoor) नाम की टीम का हिस्सा हैं, जो सेवन्स फुटबॉल टूर्नामेंट (इस टूर्नामेंट की फुटबॉल टीम में 7 खिलाड़ी होते हैं) खेल रही है.
'अफ़्रीकी बंदर, काली बिल्ली कहा'फाइव-ए-साइड मैच फुटबॉल का शॉर्ट वर्जन है. जिसमें दोनों टीम में 5 खिलाड़ी शामिल होते हैं.
स्थानीय पुलिस को की गई अपनी शिकायत में डेर्रासौबा ने भीड़ पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. शिकायत में उन्होंने कहा कि भीड़ ने उन पर पत्थर फेंक कर हमला किया. मलप्पुरम जिला पुलिस प्रमुख के पास दर्ज शिकायत में डेर्रासौबा ने कहा,
नस्लीय भेदभाव का आरोप"मैच में मेरी टीम एक गोल से आगे चल रही थी. हमारी टीम को कॉर्नर किक मिली. मैं किक लेने के लिए कोने के झंडे के पास गया तभी स्थानीय लोगों ने मुझे बंदर कहा. दर्शकों में से एक ने मुझ पर पत्थर फेंका जो मेरे सिर पर लगा. जब मैं पीछे मुड़ा तो मुझ पर दो और पत्थर फेंके गए. वे मुझ पर चिल्लाने लगे. जिन लोगों ने मुझ पर पत्थर फेंकें वो मुझे ‘बकवास अफ़्रीकी बंदर, काली बिल्ली’ कह रहे थे."
डेर्रासौबा ने आगे बताया कि अपनी जान बचाने के लिए उन्हें वहां से भागना पड़ा. तब भी उन पर पथराव होता रहा. डेर्रासौबा ने कहा, "उन्होंने मुझे बेरहमी से मारा. मेरी टीम के समर्थकों के बीच बचाव के बाद मैं भाग निकला. इस घटना ने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया है. मेरी जाति और मेरा अपमान किया गया है. मेरी त्वचा के रंग की वजह से मुझ पर हमला किया गया.”
ये भी पढ़ें- प्लेयर के ऊपर कूदे, खुद की गर्दन में चोट लगाई...अब ये पाकिस्तानी खिलाड़ी क्यों ट्रोलर्स के निशाने पर है?
मामले की शिकायत 13 मार्च को एरीकोड पुलिस को भेज दी गई. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए डेर्रासौबा का बयान दर्ज कर लिया है.
मलप्पुरम के आसपास के जिलों में सेवन्स टूर्नामेंट में अफ्रीकी देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. आमतौर पर मैच नवंबर से मई के बीच आयोजित किए जाते हैं. 2018 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'Sudani from Nigeria' में अफ्रीकी देशों के फुटबॉल खिलाड़ियों के जीवन के बारे मे बताया गया है जो केरल में फुटबॉल खेलने आते हैं.
वीडियो: पुलिस के सामने 100 लोगों की भीड़ ने दलित को पीटा, वजह हैरान कर देगी!