The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Faridabad BJP minister krishan pal gurjar nephew beaten a youth in police station

केंद्रीय मंत्री के भांजे पर आरोप, पुलिस चौकी में पीट-पीटकर युवक का सिर फोड़ दिया

फरीदाबाद का मामला, पुलिसवालों ने युवक को बचाकर अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement
Img The Lallantop
केंद्र सरकार में मंत्री कृष्णपाल सिंह गुर्जर के भांजे अमर चौधरी (लाल घेरे में) पर एक युवक प्रणब वधावन (राइट) ने थाने के अंदर मारपीट करने का आरोप लगाया है. (फोटो- आजतक)
pic
अमित
19 जुलाई 2021 (Updated: 19 जुलाई 2021, 09:16 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar). केंद्र सरकार में मंत्री हैं. इनके एक रिश्तेदार पर दबंगई का आरोप लगा है. नाम है अमर चौधरी. मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के भांजे हैं. आरोप है कि 17 जुलाई को अमर चौधरी ने हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में पुलिस चौकी के अंदर ही एक युवक की डंडों से पिटाई कर डाली. वह लहूलुहान हो गया. आरोप है कि ये सबकुछ पुलिसवालों के सामने ही हुआ. बाद में, पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. एक मैसेज पर बिगड़ी बात जिस शख्स के साथ अमर चौधरी का झगड़ा हुआ, उनका नाम प्रणव वधावन है. वह इंजीनियर है. एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करते हैं. आजतक के सचिन गौड़ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रणव की कृष्णपाल गुर्जर के भांजे अमर चौधरी से जान-पहचान थी. अमर चौधरी को कार आदि खरीदने के सिलसिले में अक्सर प्रणव से मदद की जरूरत पड़ती थी. कभी गाड़ियों की जल्दी डिलीवरी को लेकर, तो कभी गाड़ियों पर डिस्काउंट के लिए. सब ठीकठाक चल रहा था. एक दिन प्रणव को अमर चौधरी से कुछ काम पड़ा. उन्होंने फोन भी किए. लेकिन अमर चौधरी ने वह काम नहीं करवाया. इसके बाद प्रणव ने अमर को एक मैसेज भेजा. इसमें लिखा था - मैं आगे से आपको कोई काम नहीं बोलूंगा.
Pranab Faridabad
अस्पताल में भर्ती फरीदाबाद के प्रणव वधावन ने अमर चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए. (फोटो-आजतक)

बस फिर क्या था. इस मैसेज को पढ़कर मंत्री जी के भांजे का पारा चढ़ गया. मैसेज मिलने के बाद अमर चौधरी ने फरीदाबाद सेक्टर 28 पुलिस चौकी इंचार्ज के जरिए प्रणव को बुलावाया. आरोप है कि जब प्रणव वहां पुलिस चौकी पहुंचे तो अमर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
प्रणव ने अमर चौधरी पर कई आरोप लगाए. उन्होंने आजतक से कहा कि
"मेरा काम न होने के बाद मेरी अमर चौधरी से थोड़ी बहस हो गई. इस पर उन्होंने मुझे किसी दूसरे से जान से मारने की धमकी दिलवाई. इसके बाद मुझे पुलिस चौकी सेक्टर 28 से फोन आया कि जल्दी से चौकी आ जाओ, तुम्हारे खिलाफ शिकायत है. जब मैं वहां पहुंचा तो अमर चौधरी और उनके दोस्त घात लगाए बैठे थे. उन्होंने पुलिस के सामने ही मुझे मारना शुरू कर दिया. जब मेरे सिर से खून निकलने लगा, तब दो पुलिसवालों ने बीचबचाव कराया."
हैरानी की बात यह है कि यह पूरा वाकया पुलिस चौकी में पुलिसवालों के सामने हुआ. खून से लथपथ प्रणव को पुलिसवालों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उनके सिर में 6 टांके आए हैं. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. आला अधिकारियों ने साधी चुप्पी मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए पुलिस के आला अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. मौके पर मौजूद एक हवलदार ने आजतक से बात की. उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि ये लोग बातचीत और सुलह समझौते के लिए इकट्ठा हुए हैं. लेकिन वहां जमा लोगों ने प्रणव की पिटाई शुरू कर दी. हमने मुश्किल से उन्हें बचाया. अब पुलिस घायल के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है. देखने की बात ये होगी कि पुलिस किस तरह से इस मामले को आगे बढ़ाती है.
बता दें कि इससे पहले 2015 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के भतीजे उत्कर्ष चौधरी पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक को ओल्ड फरीदाबाद पुलिस स्टेशन में पीटने का आरोप लगा था. तब मामले ने बहुत तूल पकड़ा था. उसके बाद इलाके के डीसीपी और एसएचओ का तबादला कर दिया गया था.

Advertisement