फर्जी सर्टिफिकेट से सरकारी नौकरी पाने की आईं 1,084 शिकायतें, पता है कितनों पर एक्शन हुआ?
एक RTI से पता चला है कि 9 साल में सरकार को फर्जी जाति प्रमाण पत्र (Fake Caste Certificate) के आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने की 1,084 शिकायतें मिली हैं. इनमें Railway ने सबसे ज्यादा 349 शिकायतें दर्ज की, वहीं डाक विभाग ने 259, शिपिंग मंत्रालय ने 202 और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने 138 शिकायतें दर्ज की.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 'सरकारी नौकरी मिली तो शादी हो जाएगी', UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर देकर निकले छात्रों ने क्या बताया?