The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Facts About India’s Porn-Watching Habits In 2016 based on Pornhub data

साल 2016 में पॉर्न में किसे खोजा भारतीयों ने, आया डेटा

बहुत बड़े डेटा की 8 बातें, खास आपके लिए.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
11 जनवरी 2017 (Updated: 11 जनवरी 2017, 07:40 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
2016 में तमाम उठा-पटक हुई. घर-परिवार, बॉलीवुड, सीरियल, पॉलिटिक्स, खेल हर क्षेत्र में. ये वो चीजें हैं जिनके बारे में हम बात करते हैं. जो चौबीस घंटे टीवी पर चलती हैं. खाने की टेबल से लेकर चाय-पान की दुकान पर बात होती है. लेकिन जिसके बारे में अपने यहां की पब्लिक बात बिल्कुल नहीं करती, लेकिन काम खुलकर करती है, उसका आंकड़ा भी आ गया है. जिसके हिसाब से इस साल भी सनी लियोनी पॉर्न सर्च में नंबर वन पर, मियां खलीफा दो पर और लीज़ा ऐन तीसरे नंबर पर रहीं. जी हां, हम बात कर रहे हैं उस डेटा की, जो पॉर्नहब ने जारी किया है. हर साल की तरह इस साल का भी लेखा-जोखा. कौन सी कंट्री ने सबसे ज्यादा देखा. कहां पर कौन सी पॉर्न स्टार या कैटेगरी सबसे ज्यादा सर्च हुई. पॉर्नहब को 2016 में साढ़े 6 करोड़ विजिटर हर रोज मिले. लगभग 44 हजार प्रति मिनट. साइट फ्री पॉर्न दिखाती ही है. मतलब नेट का पैसा नहीं दोगे, तो क्या ही करोगे. इसीलिए इनकी साइट के सर्वर से 99 जीबी डेटा प्रति सेकेंड स्ट्रीम हुआ. मतलब समझ रहे हो. जितना डेटा यहां हजार रुपए के मंथली प्लान में देते हैं ब्रॉडबैंड वाले उतना. ये पॉर्नहब वाले मजेदार लोग हैं. पूरे साल मनोरंजन देते हैं, लास्ट में एक्सपोज कर देते हैं. खैर पॉर्नहब ने तो दुनिया भर का आंकड़ा दिया है. लेकिन हमको मतलब है सिर्फ अपने देश से. तो हम 8 पॉइंट्स में बता देंगे कि पॉर्न देखने के मामले में भी हमने कैसे देशभक्ति और रिश्तों को एकदम ऊपर रखा. 1. दुनिया में चौथे नंबर पर आए हैं हम पॉर्न देखने के मामले में. टॉप पर दादा जी ही हैं. मतलब अमेरिका. यूके और कनाडा ही हमसे ऊपर हैं. पता नहीं, ये अच्छी बात है या बुरी. number 42. ब्लैक मिरर सीरीज देखने वालों को पता होगा. इस बार पॉर्न देखने वालों के होश ही उड़ा दिए थे उसके एक एपिसोड ने. जिसमें दिखा कि लैपटॉप पर पॉर्न देखकर मैस्टरबेट करने वालों का वीडियो बन गया लैपटॉप के ही कैमरे से. फिर शुरू हुई ब्लैकमेलिंग. यहां उसके चांसेज कम हैं क्योंकि इस साल स्मार्टफोन पर डेस्कटॉप के मुकाबले ज्यादा पॉर्न देखा गया. जिनके फोन में फ्रंट कैमरा है, वो होशियार रहें बस. 3. एक आम हिंदुस्तानी पॉर्न का शौकीन एक साइट पर लगभग 8 मिनट और 20 सेकेंड खर्च करता है. रिसर्च बताती है कि आदमी को नींद आने में लगभग 7 मिनट लगते हैं. आगे की अटकलें खुद लगाओ या सब हम ही बता दें. time4. बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि लोगों के बनने और बिगड़ने की उम्र 15 से 25 साल होती है. पॉर्नहब ने अपना डेटा इससे ज्यादा एक्यूरेट दिया है. ज्यादातर यूजर 18 से 24 साल के हैं. 5. इस साल की गणित के हिसाब से पॉर्न देखने में एक तिहाई भागीदारी महिलाओं की रही. 6. रिश्तों पर भरोसा लोगों का बहुत ज्यादा है. अमेरिकी स्टेप मॉम सर्च करते होंगे, इंडिया में 'इंडियन भाभी' सर्च होता है. यही नहीं, 'इंडियन आंटी विद यंग' भी टॉप टेन में रहा. 'इंडियन भाभी देवर' कीवर्ड पिछले साल की तुलना में 65 परसेंट ज्यादा सर्च हुआ. india7. पॉर्नहब पर जो तीन चीजें सबसे ज्यादा सर्च हुईं वो हैं टीन, लेस्बियन और बिग डिक. देखने वाले इनके बारे में पूरी जानकारी रखते हैं. 8. इधर त्योहारी सीजन में पॉर्नहब ने थोड़ी मंदी महसूस की. और सुनो, ये मंदी पूरी सेकुलर थी. दीवाली को 17 परसेंट ट्रैफिक डाउन हुआ. लोग पटाखे जलाने में लगे थे, डेटा जलाने की बजाय. रमज़ान शुरू होते ही 15 परसेंट ट्रैफिक डाउन हुआ. भावनाओं को काबू में रखकर पूरा पढ़ने के लिए थैंक्यू.
ये भी पढ़ें: दुनिया की सबसे पहली पॉर्न स्टार की डरा देने वाली कहानीआपके लैपटॉप के कैमरे से कोई आपको रिकॉर्ड कर रहा है!कैसा होता है दुनिया का 'टॉप' पुरुष-प्रॉस्टीट्यूट होना?पॉर्न स्टार्स के 'गंधैले' फैन्स की अनसुनी कहानियांपॉर्नहब ने वो काम किया है कि देखने वालों के आंसू आ जाएंगेखुद पर बनी डॉक्यूमेंट्री भारत में क्यों नहीं दिखाना चाहती हैं सनी लियोनी

Advertisement