The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon musk tweets if I die unde...

एलन मस्क ने मरने की बात की, तो मम्मी ने सबके सामने दौड़ाकर डांट दिया!

इतने में तो अपने यहां कुटाई हो गई होती

Advertisement
Elon Musk with his mother
अपनी मां के साथ एलन मस्क
pic
सुरभि गुप्ता
9 मई 2022 (Updated: 12 मई 2022, 04:30 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क (Elon Musk) को अपनी मम्मी से डांट पड़ी है, मरने-वरने पर एक ट्वीट कर दिया. मम्मी ने सबके सामने डांट दिया.

मस्क को क्यों पड़ी मम्मी की डांट?

अब मस्क को अपनी मम्मी से जिस ट्वीट पर डांट पड़ी है, उसमें उन्होंने अपनी मौत का जिक्र किया है, 'रहस्यमय हालात में मौत' का जिक्र. 9 मई को मस्क ने ट्वीट किया. जिसका फौरी अनुवाद होगा -

"अगर रहस्यमय हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो आप सभी को जानना अच्छा अनुभव रहा"

एलन मस्क के इसी ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए उनकी मम्मी मेय मस्क (Maye Musk) ने ट्वीट किया,

"ये फनी (मजाक की बात) नहीं है."

बता दें कि एलन की मां मेय मस्क लेखक, मॉडल, डाइटीशियन और स्पीकर हैं. इधर मम्मी की डांट पड़ते ही एलन मस्क ने उन्हें सॉरी बोलते हुए ट्वीट किया,

"सॉरी! मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा"

एलन मस्क के ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शन

वहीं एलन मस्क के उस ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर किसी को समझ नहीं आया कि वो रहस्यमय हालात में मौत की बात क्यों रह रहे हैं. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin' Ya गाने का जिक्र कर रहे होंगे. हालांकि उनका ये ट्वीट टाइमलाइन पर आते ही वायरल हो गया और इस पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आने लगे.  लोगों ने कहा कि अपनी सुरक्षा बढ़ा लीजिए. डेव ली नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया,

"अपनी सिक्योरिटी डबल (या 10 गुनी) कर लीजिए. हमें आपकी जरूरत है, एलन."

 कार्लोस गुएरा नाम के यूजर ने ट्वीट किया,

"क्या हुआ? आप ठीक तो हो न? अगर आपको कुछ चाहिए तो मुझसे बेझिझक संपर्क करिए."

 

फरज़ाद अहंगी नाम के एक यूजर ने लिखा,

"नहीं, आप नहीं मरोगे. दुनिया को आपके सुधार की जरूरत है."

मेय के ट्वीट पर बोले यूजर्स- 'आंटी कूट दो इसको'

वहीं मेय मस्क के ट्वीट पर भी कई यूजर्स ने मजेदार ट्वीट किए हैं. एक यूजर ने हाथ में चप्पल लिए एक औरत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,

"अगर आप ईरानी मां होतीं."

वहीं मिंटी शर्मा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया,

"आंटी कूट दो इसको बहुत ही इमो आ रहे एलन को"

अब मस्क मजाक कर रहे हैं तो कोई बात नहीं. कोई छुपा हुआ इशारा है, तो भी कोई बात नहीं. इशारा-फ़िशारा होगा तो पता चल ही जाएगा. ज्यादा टेंशन नहीं लेना.

वीडियो- ट्विटर इस्तेमाल करना है? पैसा देना पड़ेगा- एलन मस्क की इस बात से दुनियाभर में हल्ला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement