एलन मस्क ने मरने की बात की, तो मम्मी ने सबके सामने दौड़ाकर डांट दिया!
इतने में तो अपने यहां कुटाई हो गई होती

एलन मस्क (Elon Musk) को अपनी मम्मी से डांट पड़ी है, मरने-वरने पर एक ट्वीट कर दिया. मम्मी ने सबके सामने डांट दिया.
मस्क को क्यों पड़ी मम्मी की डांट?अब मस्क को अपनी मम्मी से जिस ट्वीट पर डांट पड़ी है, उसमें उन्होंने अपनी मौत का जिक्र किया है, 'रहस्यमय हालात में मौत' का जिक्र. 9 मई को मस्क ने ट्वीट किया. जिसका फौरी अनुवाद होगा -
"अगर रहस्यमय हालातों में मेरी मौत हो जाती है तो आप सभी को जानना अच्छा अनुभव रहा"
If I die under mysterious circumstances, it’s been nice knowin ya
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
एलन मस्क के इसी ट्वीट पर नाराजगी जताते हुए उनकी मम्मी मेय मस्क (Maye Musk) ने ट्वीट किया,
"ये फनी (मजाक की बात) नहीं है."
That’s not funny https://t.co/KgLAzY3F8s — Maye Musk (@mayemusk) May 9, 2022
बता दें कि एलन की मां मेय मस्क लेखक, मॉडल, डाइटीशियन और स्पीकर हैं. इधर मम्मी की डांट पड़ते ही एलन मस्क ने उन्हें सॉरी बोलते हुए ट्वीट किया,
"सॉरी! मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा"
एलन मस्क के ट्वीट पर यूजर्स के रिएक्शनSorry! I will do my best to stay alive.
— Elon Musk (@elonmusk) May 9, 2022
वहीं एलन मस्क के उस ट्वीट का मतलब सीधे तौर पर किसी को समझ नहीं आया कि वो रहस्यमय हालात में मौत की बात क्यों रह रहे हैं. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यहां मस्क Nice Knowin' Ya गाने का जिक्र कर रहे होंगे. हालांकि उनका ये ट्वीट टाइमलाइन पर आते ही वायरल हो गया और इस पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आने लगे. लोगों ने कहा कि अपनी सुरक्षा बढ़ा लीजिए. डेव ली नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया,
"अपनी सिक्योरिटी डबल (या 10 गुनी) कर लीजिए. हमें आपकी जरूरत है, एलन."
Double up (or even 10x) on security. We need you around, Elon.https://t.co/F7UsObxADb — Dave Lee (@heydave7) May 9, 2022
कार्लोस गुएरा नाम के यूजर ने ट्वीट किया,
"क्या हुआ? आप ठीक तो हो न? अगर आपको कुछ चाहिए तो मुझसे बेझिझक संपर्क करिए."
What happened? Are you okay? Feel free to contact me in case you need anything — Carlos E Guerra (@cguerra_82) May 9, 2022
फरज़ाद अहंगी नाम के एक यूजर ने लिखा,
"नहीं, आप नहीं मरोगे. दुनिया को आपके सुधार की जरूरत है."
मेय के ट्वीट पर बोले यूजर्स- 'आंटी कूट दो इसको'No, you will not die. The world needs you to reform ❤️❤️⭐️ https://t.co/wxKWYHUHIV
— Farzad Ahangi «Dogecoin» (@FarzadAhangi) May 9, 2022
वहीं मेय मस्क के ट्वीट पर भी कई यूजर्स ने मजेदार ट्वीट किए हैं. एक यूजर ने हाथ में चप्पल लिए एक औरत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
"अगर आप ईरानी मां होतीं."
If you were an iranian motherhttps://t.co/jFvtC2mxnf pic.twitter.com/j5NDYPh35m
— هاگارِ مخوف (@CHE_NAGOWAR) May 9, 2022
वहीं मिंटी शर्मा नाम की एक यूजर ने ट्वीट किया,
"आंटी कूट दो इसको बहुत ही इमो आ रहे एलन को"
Aunty kut do isko bahot hi emo aarahe Elon ko — Minty Sharma🍹 (@MintOminty) May 9, 2022
अब मस्क मजाक कर रहे हैं तो कोई बात नहीं. कोई छुपा हुआ इशारा है, तो भी कोई बात नहीं. इशारा-फ़िशारा होगा तो पता चल ही जाएगा. ज्यादा टेंशन नहीं लेना.
वीडियो- ट्विटर इस्तेमाल करना है? पैसा देना पड़ेगा- एलन मस्क की इस बात से दुनियाभर में हल्ला