एलन मस्क ने ट्विटर वालों को धमकी दी - "अपनी कंपनी अपने पास रखो!"
मस्क ने कहा कि ट्विटर द्वारा पूरी जानकारी न देना एग्रीमेंट नियमों का उल्लंघन है.

एलन मस्क (Elon Musk) ने 44 बिलियन डॉलर (3.42 लाख करोड़ रुपये) की ट्विटर डील (Twitter Deal) रद्द करने की धमकी है. अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी असोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने आरोप लगाया है कि ट्विटर उन्हें स्पैम या बॉट (नकली या फर्जी) अकाउंट्स के बारे में जानकारी नहीं दे रहा है.
कंपनी टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ के वकील ने इस संबंध में बीते सोमवार, 6 जून को ट्विटर को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि मस्क ने कंपनी खरीदने की घोषणा के करीब एक महीने बाद 9 मई से ही लगातार इस संबंध में जानकारी मांगी है, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया.
मस्क के वकील ने कहा है कि ये जानकारी इसलिए जरूरी है ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि ट्विटर के 22.9 करोड़ अकाउंट्स में से कितने फर्जी हैं.
फर्जी अकाउंट्स के लिए एलन मस्क को चाहिए डेटावकील ने अपने पत्र में कहा है कि ट्विटर ने सिर्फ कंपनी की टेस्टिंग तकनीक के बारे में जानकारी देने की बात की है. उन्होंने कहा कि मस्क को सभी तरह के डेटा की आवश्यकता है, ताकि फर्जी अकाउंट्स के बारे में सही से पता लगाया जा सके.
वकीलों ने कहा कि ट्विटर ने हाल में जो पत्र भेजे हैं, उससे मस्क को यही लगता है कि कंपनी एग्रीमेंट के नियमों का उल्लंघन कर रही है और सभी तरह की सूचना प्राप्त करने के उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
पत्र में कहा गया है,
"यह विलय समझौते के तहत ट्विटर के दायित्वों का एक स्पष्ट उल्लंघन है. नतीजन, मस्क के पास यह पूरा अधिकार है कि वे इस एग्रीमेंट से पीछे हट जाएं और कोई भी लेन-देन न करें."
बता दें कि मस्क-ट्विटर डील पर संकट पिछले कई हफ्तों से दिख रहे हैं. लेकिन, अभी तक किसी भी तरफ से इसे कैंसिल करने की बात नहीं की गई थी. ये पहला मौका है जब ऐसी बात हुई हो. शायद इसकी वजह ये भी है कि जो भी पार्टी (ट्विटर या मस्क) इस डील से पीछे हटेगी उसे एक बिलियन डॉलर का जुर्माना भी देना होगा.
वीडियो: वीडियो: सोशल मीडिया पर वायरल एलन मस्क का कथिल मेल, कर्मचारियों को क्या कह दिया?