The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Elon Musk speaks to Twitter employees hints at layoffs

ट्विटर की पहली मीटिंग में मस्क आए, कर्मचारियों का मूड खराब करके चले गए!

क्या एलन मस्क लोगों को नौकरी से निकालने वाले हैं?

Advertisement
ELON MUSK Twitter deal
टेस्ला CEO एलन मस्क (फोटो- रॉयटर्स)
pic
साकेत आनंद
17 जून 2022 (Updated: 17 जून 2022, 10:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) डील के बाद पहली बार इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कर्मचारियों से बातचीत की. गुरुवार 16 जून को इस पहली बातचीत में ही मस्क में छंटनी के संकेत भी दे दिए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, जब ट्विटर स्टाफ ने उनसे पूछा कि क्या भविष्य में छंटनी की कोई योजना है तो उन्होंने कहा कि लोगों की संख्या और खर्चों को तर्कपूर्ण करने जरूरत है.

ट्विटर यूजर्स की संख्या बढ़ाना चाहते हैं मस्क

टेस्ला CEO मस्क ने आगे ये भी कहा, 

"अभी लागत कमाई से ज्यादा है. ये अच्छी स्थिति नहीं है. जो भी अच्छे कंट्रीब्यूटर हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है. कंपनी को फायनेंशियली मजबूत करने की जरूरत है."

मस्क ने कर्मचारियों से कहा कि वे ट्विटर यूजर की संख्या 22.9 करोड़ से बढ़ाकर एक अरब करना चाहते हैं. ट्विटर के विज्ञापन के खिलाफ पहले बोल चुके मस्क ने कहा कि कंपनी के लिए विज्ञापन महत्वपूर्ण है. रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने कहा, 

"मेरा मानना है कि ट्विटर के लिए विज्ञापन बहुत महत्वपूर्ण है. मैं विज्ञापन के खिलाफ नहीं हूं. मैं शायद एडवरटाइजर्स से बात करूंगा. हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जितना संभव हो सके विज्ञापन मजेदार हो."

स्पैम अकाउंट की बात को दोहराया

ट्विटर के कर्मचारी इस मीटिंग में डील पूरी होने के बारे में अपडेट की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि मस्क ने ट्विटर को टेकओवर की प्रक्रिया पूरी होने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी. मस्क ने एक बार फिर दोहराया कि वे अब भी ट्विटर पर बॉट या स्पैम अकाउंट्स के बारे में जानकारी ले रहे हैं. मस्क ने इसे अपनी सबसे बड़ी चिंता बताई है.

मस्क ने वर्क फ्रॉम होम को लेकर कहा कि ट्विटर स्टाफ को ऑफिस लौटना चाहिए. लेकिन उन्होंने कहा कि "बेहतर काम करने वालों" या जो बहुत दूर रहते हैं, उन्हें वर्क फ्रॉम होम की अनुमति देनी चाहिए. ट्विटर ने फिलहाल अपने कर्मचारियों को विकल्प दे रखा है कि वे ऑफिस या घर से काम करने को लेकर स्वतंत्र हैं.

ट्विटर डील रद्द करने की दी थी धमकी

एलन मस्क ट्विटर को लेकर ये सब बातें तब कह रहे थे जब उन्होंने 44 अरब डॉलर की डील को होल्ड किया हुआ है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने इस डील को रद्द करने की भी 'धमकी' दे दी थी. मस्क के वकील ने 6 जून को ट्विटर को एक पत्र लिखा था. इसमें कहा गया था कि ट्विटर खरीदने की घोषणा के बाद से ही मस्क बॉट अकाउंट को लेकर जानकारी मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं दिया गया है.

 इस डील को लेकर अब भी संशय बना हुआ है. पिछले महीने एलन मस्क ने एक ट्वीट से सबको चौंकाया था कि ट्विटर डील अस्थायी रूप से रुकी हुई है. 13 मई के ट्वीट में भी मस्क ने स्पैम अकाउंट्स को लेकर जानकारी नहीं मिलने की बात कही थी. एलन मस्क ने अप्रैल में 44 अरब डॉलर या 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से ट्विटर डील को लॉक किया था.

Advertisement