असम बाढ़ पीड़ितों की मदद करेगा एकनाथ शिंदे गुट, 51 लाख रुपये देने का ऐलान
बगावत करने के बाद से शिवसेना विधायक असम में ही रुके हुए हैं

असम बाढ़ (Assam Floods) पीड़ितों को शिवसेना (Shiv Sena) के बागी एकनाथ शिंदे (Eknath Sinde) गुट की तरफ से 51 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया गया है. यह राशि असम मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी. बीते एक हफ्ते से बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी के एक होटल में रुके एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर इस बात का ऐलान किया है. शिंदे ने अपने ट्वीट में लिखा,
'शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है.'
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शिवसेना विधायकों को आर्थिक मदद के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा,
असम में बाढ़ के कारण भारी तबाही‘एकनाथ शिंदे जी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने के लिए माननीय शिवसेना विधायकों का हृदय से आभार. यह योगदान बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचने और हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.’
उधर, असम में लगातार भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण जीवन अस्त-व्यस्त है. प्रदेश में बाढ़ के कारण 21 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. जबकि इस त्रासदी की वजह से मरने वालों की संख्या 134 हो गई है. विनाशकारी बाढ़ को देखते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. मुख्यमंत्री मंगलवार, 28 जून को कलदिया नदी के उफान से होने वाली मौजूदा स्थिति और नुकसान को समझने के लिए कई जिलों में गए.
30 जून को एकनाथ शिंदे गुट महाराष्ट्र जाएगामहाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने विधानसभा सचिव को पत्र लिखकर कल सुबह 11 बजे फ्लोर टेस्ट के लिए इंतजाम करने को कहा है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने और सदन में बहुमत साबित करने को कहा है.
आजतक के मुताबिक एकनाथ शिंदे के साथ ही सभी शिवसेना के बागी विधायक कल दोपहर यानी 30 जून को महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए गोवा के लिए निकलेंगे. बागी विधायक मुंबई जाने से पहले गोवा के लिए उड़ान भरेंगे और वहां ताज कन्वेंशन होटल में रुकेंगे.