प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन पढ़ाई करवाने वाली कंपनी Byju's के CEO रवींद्रनबायजू के घर और ऑफिस पर छापेमारी की है. ED के मुताबिक ये छापेमारी विदेशी मुद्राप्रबंधन कानून (FEMA) के उल्लंघन पर की गई है. जांच एजेंसी ने एक बयान जारी करबताया कि बेंगलुरु में रवींद्रन बायजू और उनकी कंपनी 'थिंक एंड लर्न प्राइवेटलिमिटेड' के तीन ठिकानों पर छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में कंपनी से जुड़े कईडॉक्यूमेंट्स और डिजिटल डेटा जब्त किये गए हैं.