'धुरंधर' को लेकर पाकिस्तान में काफी विवाद हुए. पाकिस्तान पिपल्स पार्टी (PPP)फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोलने में सबसे आगे रही. लेकिन अब पार्टी के एक नेता बिलावलभुट्टो जारदारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे एक इवेंट में शामिल है औरबैकग्राउंड में 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना की एंट्री वाला गाना बज रहा है. बता दें किबिलावल उन्हीं बेनजीर भु्ट्टों के बेटे हैं. जिनकी फिल्म में फोटोज इस्तेमाल करनेको लेकर काफी विवाद हुआ. देखें वीडियो.