छात्र नेता और राजनीतिक कार्यकर्ता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश मेंअराजकता फैल गई है. ढाका और अन्य शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. गुस्साईभीड़ ने मीडिया संस्थानों Prothom Alo और The Daily Star पर हमला कर वहां आग लगादी है. वरिष्ठ पत्रकार नूरुल कबीर पर हमला किया है. इस अशांति ने बांग्लादेश मेंप्रेस की सुरक्षा और तेजी से बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करदी हैं. देखें वीडियो.