रणवीर सिंह स्टारर 'धुरंधर' ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने 19 दिसंबर तकवर्ल्डवाइड 702 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस कमाई के साथ‘धुरंधर’ ने रजनीकांत की 2.0 के लाइफटाइम कलेक्शन से भी ज्यादा कमाई कर ली है. साल2018 में आई 2.0 का वर्ल्डवाइड लाइफटाइम कलेक्शन 691 करोड़ रुपये था. ये रजनीकांतके करियर की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी है. देखें वीडियो.