The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • earphones screws bolts locket removed from man stomach moga hospital three hour surgery viral

कई दिन से शख्स को पेट दर्द था, ऑपरेशन हुआ तो 100 से ज्यादा पुर्जे निकले

मोगा के मेडिसिटी अस्पताल में 40 साल के एक शख्स के पेट से जो-जो निकला, देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए

Advertisement
earphones screws bolts locket removed from man stomach moga hospital three hour surgery viral
पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था शख्स (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
ज्योति जोशी
28 सितंबर 2023 (Updated: 28 सितंबर 2023, 01:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पंजाब के मोगा शहर में 40 साल का एक शख्स पेट दर्द की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंचा. डॉक्टर को बताया कि कुछ दिन से बुखार और उल्टी की भी समस्या है. जब जांच के लिए X-Ray टेस्ट किए गए, तो रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. खबर है कि तीन घंटे लंबी चली सर्जरी में शख्स के पेट से ईयरफोन, नट-बोल्ट, स्क्रू, राखी, माला, पेच, सेफ्टी पिन, लॉकेट सहित 100 से ज्यादा चीजें निकलीं.

इंडिया टुडे से जुड़े तन्मय समांता ने मामले पर रिपोर्ट तैयार की है. घटना मोगा के मेडिसिटी स्पेशलिटी अस्पताल की है. 26 सितंबर को कुलदीप सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्हें तेज बुखार था, उल्टियां हो रही थीं और पेट में तेज दर्द हो रहा था. कुलदीप ने डॉक्टर को बताया कि उन्हें दो साल से रुक-रुक कर पेट दर्द होता रहता है.

ये भी पढ़ें- आदमी के पेट में सिक्के खनखना रहे थे, 187 सिक्के निकले, कुल कितने रुपये थे?

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजमेर सिंह कालरा ने बताया कि एक्स-रे करने पर कुलदीप के पेट के अंदर लॉकेट, चेन, नट, बोल्ट, ईयरफोन जैसी कई मेटल की जीजें मिलीं जिसके बाद उनका ऑपरेशन करने का फैसला किया गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सजर्री सर्जन अनुप हांडा और गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ विश्वनूर कालरा ने की. उन्होंने बताया कि कुलदीप पिका डिसॉर्डर से पीड़ित था.

अजमेर सिंह ने अखबार को बताया कि पिका को खाने से जुड़ा एक डिसॉर्डर है जिसमें व्यक्ति ऐसी चीजें खाता है जिन्हें आमतौर पर खाने लायक नहीं माना जाता है. उन्होंने बताया कि नुकीली चीजें खाने की वजह से पेशेंट के पेट में गंभीर घाव हो गए हैं. सर्जरी सफल रही लेकिन कुलदीप अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत गंभीर है.

ये भी पढ़ें- 5 साल से बाल खा रही थी, पेट से निकला एक किलो का गोला

शख्स के परिवार वालों ने इंडिया टुडे को बताया कि दो साल से पेट दर्द की दिक्कत के चलते कुलदीप को नींद भी नहीं आती थी. परिवार ने कहा कि वो पहले कई डॉक्टरों के पास गए लेकिन कोई असर नहीं हुआ. पेट में वो सब चीजें कैसे और कब गईं इस बारे में परिवार को कोई जानकारी नहीं है. परिवार के मुताबिक, कुलदीप मानसिक तौर पर भी परेशान रहता था.

वीडियो: सेहत: एक ऐसी सर्जरी जिसमें बिना पट्टी और दवाई के चश्मा झट से हट जाता है

Advertisement