The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • pune teenager has 1 kg hairball removed from her stomach

5 साल से बाल खा रही थी, पेट से निकला एक किलो का गोला

जब लड़की के पेट में खाना पहुंचना बंद हो गया. आहारनाल ब्लॉक हो गई. लगातार उल्टियां. तब पुणे के हॉस्पिटल में ये केस आया.

Advertisement
Img The Lallantop
Source: Youtube screengrab
pic
आशुतोष चचा
20 अप्रैल 2016 (Updated: 19 अप्रैल 2016, 03:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पुणे की एक लड़की के पेट से ऑपरेशन करके डॉक्टरों ने एक किलो का बालों का गोला निकाला है. अच्छी बात ये है कि गोला निकल गया है और लड़की ठीक है. ये खबर उनके लिए बहुत जरूरी है जिनके घर में बच्चे हैं.
डेलीमेल की खबर के मुताबिक ये लड़की है 17 साल की. नाम है कोमल. पिछले शनिवार को पुणे के श्री हॉस्पिटल आई. पेट दर्द की परेशानी बताई. उसके मम्मी पापा ने बताया कि बिटिया की हालत खराब है. दे उल्टी दे उल्टी. कुछ समझ में नहीं आ रहा दिक्कत क्या है. न कुछ खा रही न पी रही. कुछ करो डॉक्साब.
Source: Youtube Screengrab
Source: Youtube Screengrab

डॉक्टर्स ने उसका चेकप किया. पता चला कि उसे ट्राइकोटिलोमेनिया है. नाम बड़ा है बीमारी का. हल्के में समझो. इस मर्ज में इंसान अपने बाल नोच नोच कर खाने लगता है. कोमल 12 साल की उम्र से अपने बाल खा रही थी. माने पांच साल से.
डॉक्टर्स की टीम Source: Youtube Screengrab
डॉक्टर्स की टीम  Source: Youtube Screengrab

वो अक्सर बीमार रहने लगी. पेट खराब रहने लगा. कुछ भी खाती तो उल्टी हो जाती. पैरेंट्स ने उसको लोकल अस्पतालों में दिखाया. डॉक्टर्स से सलाह ली. कुछ समझ न आया तो CT स्कैन कराया. जिसमें ये पता चला. ये रेयर बीमारी, जिसके अब तक 120 से भी कम केस सामने आए हैं. डॉक्टर्स ने सर्जरी की और ये 17 सेंटीमीटर लंबा, एक किलो वजन का बालों को गोला निकाल लिया.

Advertisement