पैर में दर्द हुआ तो सर्जरी कर फुटबॉलर का पैर हटाया, एक और सर्जरी में जान चली गई!
मामला चेन्नई का है.

चेन्नई की एक युवा फुटबॉलर को डॉक्टरों की लापरवाही के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी है. फुटबॉलर प्रिया आर के पैर की असफल लिगामेंट सर्जरी हुई थी, जिसके बाद उसका पैर बदलने के लिए ऑपरेशन किया गया था. लेकिन ऑपरेशन के बाद प्रिया को बचाया न जा सका और उसकी मौत हो गई.
दरअसल, 7 नवंबर के दिन पैर में दर्द के चलते शहर के पेरीफेरल सरकारी अस्पताल में प्रिया का ऑपरेशन हुआ था. प्रिया के दाहिने पैर के लिगामेंट की आर्थ्रोस्कॉपी सर्जरी की गई थी. लेकिन सर्जरी के बाद दूसरी सर्जरी के दौरान प्रिया की मौत हो गई. दूसरी सर्जरी के दौरान प्रिया बेहोश हो गई और उन्हें राजीव गांधी सरकारी अस्पताल (RGGGH) के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया. प्रिया की मंगलवार (15 नवंबर) के दिन हार्ट, किडनी और लिवर फेल होने की वजह से मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया के भाई लॉरेंस ने बताया,
“प्रिया ने 7 नवंबर के दिन अपने पैरों में दर्द की बात कही थी. लेकिन डॉक्टरों ने उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया. काश डॉक्टरों ने उसकी शिकायत को गंभीरता से लिया होता. सर्जरी की जटिलता के चलते उसकी मौत हो गई.”
प्रिया के परिजनों ने कहा है कि उस रात प्रिया तीन बार उठी थी. उसने गहरे दर्द की बात कही थी, जिसके बाद उसे दवा दे दी गई थी और वो सो गई थी. लेकिन अगले दिन सुबह 9 बजे डॉक्टरों ने प्रिया को राजीव गांधी अस्पताल शिफ्ट कर दिया. डॉक्टरों ने प्रिया के शरीर में खून का थक्का होने की वजह से राजीव गांधी अस्पताल शिफ्ट किया था.
इसके बाद अस्पताल में प्रिया के कई टेस्ट किए गए थे. इन टेस्ट के बाद डॉक्टरों ने बताया कि प्रिया के दाहिने पैर की कोशिकाएं काम नहीं कर रही हैं. डॉक्टरों ने बताया कि प्रिया के पैर की सर्जरी ही एकमात्र रास्ता है, जिससे उसकी जान बच पाएगी. इसके बाद 9 नवंबर के दिन प्रिया के पैर की सर्जरी कर उसे हटाया गया. सोमवार को प्रिया की एक और सर्जरी की गई.
‘हालत बिगड़ती गई’टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अस्पताल के डॉक्टर ई थेरानीराजन ने कहा कि प्रिया की मांसपेशियां टूटने के कारण मायोग्लोबिन नामक प्रोटीन और क्रिएटिनिन का स्तर बढ़ गया था. इसके कारण किडनी, लिवर और हार्ट फेल हो गए. डॉक्टरों ने बताया कि रातभर प्रिया की डायलिसिस की गई और अच्छे से देखभाल भी की गई, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई.
इधर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने बताया कि दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सुब्रमण्यम ने कहा,
“गलत सर्जरी करने वाले दो डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया है. राज्य सरकार प्रिया के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा भी देगी. डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
वहीं मामले में सियासत भी तेज हो गई है. तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने ट्वीट कर कहा कि DMK सरकार में हर एक विभाग भ्रष्ट है. अन्नामलाई ने आगे कहा कि सरकार को दोनों डॉक्टरों को तुरंत सस्पेंड करना चाहिए और प्रिया के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और दो करोड़ रुपये का मुआवजा देना चाहिए.
वीडियो- मोदी के गांव में मिले सख़्श में बताई मगरमच्छ वाली कहानी की सच्चाई