The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dubai Marina building fire under control Civil Defence saves 3820 lives

दुबई की 67 मंजिला बिल्डिंग में कैसे लगी थी भीषण आग? 3,820 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

Dubai Fire: एक निवासी ने बताया, 'मैंने एक गीला तौलिया लपेटा और सीढ़ियों से नीचे उतरने की कोशिश की. लेकिन वहां चारों तरफ धुआं ही धुआं था. मैं मुश्किल से सांस ले पा रहा था.'

Advertisement
Dubai Marina building fire
सभी 3,820 लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. (फ़ोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
14 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 03:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दुबई के मशहूर टाइगर टावर में बड़ा हादसा टल गया है. यहां शुक्रवार, 13 जून की देर शाम लगी आग को बुझा लिया गया. इस दौरान बिल्डिंग में मौजूद 764 अपार्टमेंट के सभी 3,820 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. इस 67 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.

दुबई संयुक्त अरब अमीरात (UAE) का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. यहां मौजूद टाइगर टावर (मरीना पिनेकल) में भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, क़रीब दोपहर 1.30 बजे से धीमी आग लगनी शुरू हो गई थी.

दुबई मीडिया ऑफ़िस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर जानकारी दी. बताया कि जैसे ही अधिकारियों को आग की सूचना मिली, फ़ायर फाइटर्स, एम्बुलेंस और मेडिकल कर्मचारियों समेत इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी बचाव कार्य में जुट गए. 6 घंटे तक बचाव का काम चलता रहा. इस दौरान सभी लोगों को बिना किसी चोट के बाहर निकाल लिया गया.

गल्फ़ न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक़, एक निवासी ने बताया,

मैंने एक गीला तौलिया लपेटा और सीढ़ियों से नीचे उतरने की कोशिश की. लेकिन वहां चारों तरफ धुआं ही धुआं था. मैं मुश्किल से सांस ले पा रहा था. फिर मैंने एक फायर फाइटर को देखा. उसने हमें ज़िंदा और सुरक्षित बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें- एयर इंडिया का प्लेन जब क्रैश हुआ, आग का ऐसा गुबार उठा…

इस बीच नीशित शर्मा नाम के एक शख़्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. नीशित का दावा है कि वो उस बिल्डिंग में मौजूद था, जिसमें आग लगी. उसने कहा,

जब ये सब हो रहा था, तब मैं अपनी पत्नी के साथ बिल्डिंग में था. और अपने अपार्टमेंट में शांति से सो रहा था. हम भाग्यशाली थे कि हम समय रहते बाहर निकल आए. अभी तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. दुबई सरकार ने बहुत तेज़ी से काम किया और स्थिति को संभाल लिया.

दुबई के सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने दुबई मरीना स्टेशन (नंबर 5) और पाम जुमेराह स्टेशन (नंबर 9) के बीच ट्राम सेवाओं को अस्थायी रूप से रोक दिया था. ट्राम शहरी सार्वजनिक परिवहन का एक प्रकार होता है. जो शहर की सड़कों के किनारे बिछाई गई पटरियों पर चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करता है. हालांकि बाद में इन सेवाओं को फिर से शुरू किया गया.

वीडियो: Hyderabad में Charminar के पास लगी आग, 17 लोगों की मौत, ये हैं नाम

Advertisement