The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Ahmedabad Plane crash real time video air india Flight

एयर इंडिया का प्लेन जब क्रैश हुआ आग का ऐसा गुबार उठा... वीडियो देख दहल जाएंगे

Ahmedabad Plane Crash: वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पायलट ने अंत तक कोशिश की कि विमान का अगला हिस्सा ज़मीन से न टकराए, लेकिन पीछे का हिस्सा ज़मीन से टकरा गया, और उसी समय एक तेज धमाका हुआ. आग और धुएं का गुबार कई फीट ऊपर उठता दिखाई दिया.

Advertisement
Ahmedabad Plane Crash
अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
दिग्विजय सिंह
12 जून 2025 (Updated: 12 जून 2025, 05:18 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI-171 ने अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी ही थी कि अचानक विमान के पिछले हिस्से में तकनीकी खराबी आ गई. कुछ ही देर में विमान अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके में ज़मीन से टकरा गया, और जोरदार धमाके के साथ आग की लपटें उठीं. इस हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि हादसा कितना भयानक था.

क्या हुआ हादसे के समय?

हादसे के वक्त अहमदाबाद का मेघानीनगर इलाका दोपहर की गर्मी की वजह से शांत था. अधिकतर लोग अपने घरों के भीतर थे. लेकिन जो लोग बाहर थे, उन्होंने देखा कि एक विमान असामान्य रूप से नीची ऊंचाई पर उड़ रहा था. उसकी पूंछ (tail) से धुआं निकलता दिखा, और कुछ ही पलों में विमान ज़मीन की ओर गिरता हुआ नज़र आया.

पायलट ने दिखाई सूझबूझ, फिर भी नहीं बचा सके टकराव

वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि पायलट ने अंत तक कोशिश की कि विमान का अगला हिस्सा ज़मीन से न टकराए, लेकिन पीछे का हिस्सा ज़मीन से टकरा गया, और उसी समय एक तेज धमाका हुआ. आग और धुएं का गुबार कई फीट ऊपर उठता दिखाई दिया.

कितने लोग थे सवार?

विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स शामिल थे. सूत्रों के अनुसार, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस फ्लाइट में मौजूद थे. इसके अलावा, 52 विदेशी नागरिक भी सवार थे.

कौन उड़ा रहा था विमान?

विमान को कैप्टन सुमीत सभरवाल उड़ा रहे थे. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर को-पायलट के रूप में तैनात थे. 

एयर ट्रैफिक और रेस्क्यू ऑपरेशन

एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के मुताबिक, विमान ने दोपहर 1:39 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी थी. उड़ान के कुछ ही मिनट बाद, पायलट ने MAYDAY (आपातकालीन कॉल) भेजी, लेकिन जल्द ही ATC से संपर्क टूट गया.

विमान हवाई अड्डे से थोड़ी दूरी पर ज़मीन पर गिरा.

घटना के तुरंत बाद CISF और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. कुछ ही समय में NDRF की 6 टीमें भी राहत और बचाव कार्य में जुट गईं. अहमदाबाद एयरपोर्ट को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है.

स्थिति पर निगरानी जारी

घटना के कारणों की जांच एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) द्वारा की जा रही है. घायलों की स्थिति, मृतकों की संख्या और अन्य विस्तृत जानकारी का आधिकारिक बयान अभी आना बाकी है.

वीडियो: कजाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश के बाद वीडियो में क्या दिखा?

Advertisement