The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Dubai Man Buys Private Island Worth 50 Million Dollar So Wife Can Feel Safe in a Bikini

प्रेम में आदमी क्या-क्या नहीं करता... इस शख्स ने पत्नी के लिए अरबों का आईलैंड खरीद लिया!

Soudi Al Nadak, 26 साल की एक इन्फ्लूएंसर हैं. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो डाला है. और दावा किया है कि उनके पति Jamal Al Nadak ने उनके लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है.

Advertisement
Dubai Man Buys Private Island Worth 50 Million Dollar So Wife Can Feel Safe in a Bikini
इन्फ्लूएंसर का वीडियो वायरल है. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
26 सितंबर 2024 (Published: 03:15 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोचा था इस कहानी को किसी ‘शेर’ से शुरू करूं. अब चूंकि प्रेम को लाखों, करोड़ों नहीं बल्कि अरबों के उपहार समर्पित करने का मामला था, तो अपने आस-पास वालों की फटेहाल स्थिति देखी. और फिर कुमार सानू के ‘दिल करारा’ गाने की एक पंक्ति याद आई, “जेब है खाली, प्यार के सिक्कों से आओ कर लें गुजारा”. लेकिन दुबई के एक करोड़पति की जेब खाली नहीं है. उनकी पत्नी बिकिनी पहन कर सुरक्षित महसूस कर सकें, इसलिए उन्होंने 50 मिलियन डॉलर यानी 418 करोड़ रुपये से अधिक का एक प्राइवेट आइलैंड ही खरीद लिया.

सौदी अल नादक (Soudi Al Nadak), 26 साल की एक इन्फ्लुएंसर हैं. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो डाला है. और दावा किया है कि उनके पति जमाल अल नादक (Jamal Al Nadak) ने उनके लिए एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है. वीडियो में लिखा है-

“POV: You wanted to wear a bikini so your millionaire husband bought you an island. (बिकिनी पहनना चाहती थी इसलिए करोड़पति हसबैंड ने एक आइलैंड खरीद दिया.”

ये भी पढ़ें: भारत के वो फेमस आइलैंड जहां आप सैर-सपाटे के लिए जा सकते हैं

प्रेम के इस ‘बेहद कीमती’ भाव को समझने के लिए इन्फ्लुएंसर के उस वीडियो को भी देख ही लीजिए. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में इसको अपने पति का सबसे बेहतर इनवेस्टमेंट बताया है.

सौदी ब्रिटेन की रहने वाली हैं और उनके पति दुबई के एक बिजनेसमैन हैं. हिंदुस्तान टाइम्स (HT) से बात करते हुए सौदी खुद को “फुलटाइम हाउसवाउफ” बताती हैं. हालांकि, इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से अधिक फॉलोवर हैं. उन्होंने HT को बताया कि दोनों की मुलाकात दुबई में पढ़ाई के दौरान हुई थी. प्यार हुआ, फिर शादी हो गई. शादी को अब 3 साल हो गए हैं.

आइलैंड का लोकेशन नहीं बताया

उन्होंने दावा किया कि उनके पति ने 418 करोड़ रुपये से अधिक का एक प्राइवेट आइलैंड खरीदा है. ताकि वो समुद्र किनारे सुरक्षित महसूस कर सकें. हालांकि, उन्होंने गोपनीयता और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आइलैंड की सटीक लोकेशन को ‘पर्दे’ में ही रखा. मतलब, इस बारे में जानकारी नहीं दी. उन्होंने बस इतना बताया कि आइलैंड एशिया में ही है.

अब जैसे प्रेम एक भाववाचक संज्ञा है, वैसे ही पैसा एक द्रव्यवाचक संज्ञा है. माने प्रेम को देख-सुन या गिन नहीं सकते. पैसे के साथ ऐसा नहीं है, उसे देख सकते हैं. ऐसे ही सौदी की इंस्टा प्रोफाइल पर नोटों की गड्डियों और ऐश-ओ-आराम की झलकियों वाले वीडियो देखे जा सकते हैं. जाते-जाते अलका याग्निक और कुमार सानू की गाई दो पंक्तियां पढ़ते/सुनते जाइए- धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है, हद से गुजर जाना है (धीरे-धीरे).

वीडियो: सोशल लिस्ट : दिलजीत दोसांझ के Dil-Luminati Tour और कोल्डप्ले के टिकट पर चल रहा है स्कैम

Advertisement