बस ड्राइवर को चाय की तलब लगी, बीच रास्ते में ब्रेक लगाए, उतरकर चाय ली और फिर चला गया
पूरे रोड पर जाम लग गया

उत्तर भारत समेत पूरे देश में तेज ठंड पड़ रही है. इस ठंड में लोगों का एक ही सहारा है और वो चाय है. चाय के सहारे ही ठंड कट रही है. सोशल मीडिया पर आए दिन कई मजेदार वीडियोज (Social Media Viral Videos) चलते रहते हैं. कुछ महीने पहले एक वीडियो काफी वायरल हुआ था. इसमें एक ट्रेन के लोको पायलट ने कचौरी लेने के लिए ट्रैक पर ही ट्रेन रोक दी थी. अब ऐसा ही एक एक और वीडियो (DTC Bus Driver Stop Bus To Have Tea On Busy Road) काफी देखा जा रहा है.
इसमें डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) के एक बस ड्राइवर ने चाय लेने के लिए बीच रास्ते में ही बस रोक दी. वो बस से उतरा, दुकान पर जाकर चाय का कप लिया और फिर बस लेकर चला गया. इस दौरान पूरे रोड पर जाम लग गया. इसका वीडियो काफी देखा जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि चाय सबसे तगड़ा नशा है. वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी के फेमस सुदामा चाय वाले के पास का है. बस ड्राइवर रुकता है और चाय वाले के पास जाकर चाय लेता है और फिर बस लेकर जाता है. इस दौरान सड़क पर वाहनों की लाइन लग जाती है. पहले आप भी ये वीडियो देखिए....
वहां कई और लड़के भी चाय पी रहे थे. उनमें से एक ने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया. यहां से ये खासा वायरल हो रहा है. वीडियो कब का है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन लोगों को इस वीडियो पर मौज आ गई है. लोग कह रहे हैं कि चाय की तलब ही कुछ ऐसी होती है.
लोग तो इस वीडियो पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है? हमें कॉमेंट करके बताइए और ऐसी ही वायरल खबरों के लिए पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.
वीडियो: कपल ने इंडियन आर्मी को भेजा शादी में आने का न्योता, सेना का जवाब वायरल हो गया!