The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • donald trumps son x account hacked post on trumps death goes viral

'डॉनल्ड ट्रंप की मौत', जूनियर ट्रंप के अकाउंट से हैकर्स ने बहुत बड़ा कांड कर दिया

“मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डॉनल्ड ट्रंप अब नहीं रहे. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.”

Advertisement
donald trumps son x account hacked post on trumps death goes viral
जूनियर ट्रंप के अकाउंट से X के मालिक एलॉन मस्क को लेकर भी बातें लिखी गईं.
pic
प्रशांत सिंह
20 सितंबर 2023 (Updated: 20 सितंबर 2023, 12:03 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) एक बार फिर खबरों में हैं. लेकिन इस बार वजह एक सोशल मीडिया अकाउंट की हैकिंग से जुड़ी है. डॉनल्ड ट्रंप के बेटे यानी जूनियर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट (जिसे अब X कहा जाता है) से पोस्ट किया गया कि ‘डॉनल्ड ट्रंप की मृत्यु’ हो गई है. ये पोस्ट हैकर्स ने जूनियर ट्रंप का X अकाउंट हैक कर किया है.

हैकिंग के बाद जूनियर ट्रंप के X अकाउंट से लगातार कई तरह के आपत्तिजनक पोस्ट किए जा रहे हैं. इसी क्रम में हैकर्स ने जूनियर ट्रंप के अकाउंट से डॉनल्ड ट्रंप की मृत्यु का फेक मैसेज डाल दिया. जिस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है. पोस्ट में लिखा गया,

“मुझे ये बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पिता डॉनल्ड ट्रंप अब नहीं रहे. साल 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मैं हिस्सा ले रहा हूं.”

इस बात का खंडन करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि वो जीवित हैं और स्वस्थ हैं.  

इतना ही नहीं, अकाउंट से कई और पोस्ट भी किए गए. एक अन्य पोस्ट में जूनियर ट्रंप के अकाउंट से अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को लेकर गालियां लिखी गईं. ये सिलसिला यहीं नहीं रुका. एक और पोस्ट में X के मालिक एलॉन मस्क को लेकर बातें लिखी गईं.

जूनियर ट्रंप के अकाउंट से नॉर्थ कोरिया को लेकर भी पोस्ट किया गया. पोस्ट में लिखा गया कि नॉर्थ कोरिया को धुंआ-धुंआ कर दिया जाएगा. अकाउंट से लोगन पॉल नाम के हैकर के लिए भी आपत्तिजनक बातें लिखी गईं. इन सब पोस्ट के पीछे कौन है, अभी ये साफ नहीं हो पाया है.

चुनाव धोखाधड़ी मामले में अक्टूबर में सुनवाई नहीं

इस हैकिंग से इतर डॉनल्ड ट्रंप इन दिनों चुनाव धोखाधड़ी मामले को लेकर चर्चा में है. ये मुकदमा अक्टूबर में शुरू नहीं होगा. रॉयटर्स के अनुसार मामले से जुड़े एक जज ने इस बात की जानकारी दी. बता दें कि 2020 की चुनावी हार को पलटने की कोशिश के आरोप में ट्रंप पर ये मुकदमा चल रहा है.

वीडियो: डॉनाल्ड ट्रंप को टक्कर देने वाले रॉन डीसैंटिस कौन हैं?

Advertisement