Lord’s Test में इंग्लैंड (India Vs England 3rd Test) के खिलाफ जीत के बेहद करीबआकर भारत भले ही हार गया हो. लेकिन मैच के बाद रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह औरमोहम्मद सिराज की बल्लेबाजी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. भारत के पूर्व कप्तानAnil Kumble का मानना है कि जडेजा को थोड़ा और रिस्क लेना चाहिए था. Sunil Gavaskarऔर कप्तान शुभमन गिल का मानना है कि उन्होंने कंडीशन को ध्यान में रखते हुए बेहतरीनखेल दिखाया. भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का कहना है कि जडेजा को इंग्लैंड केकुछ गेंदबाजों के खिलाफ थोड़ा आक्रामक खेल दिखाना चाहिए था. अधिक जानने के लिएदेखें वीडियो.