The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Picks Loyalist Sergio Gor as US Ambassador to India Calls Him Great Friend

ट्रंप की किताबें छापीं, चुनाव में वोट मांगे, सार्जियो गोर को अब मिला बड़ा पद, बने भारत के राजदूत

सार्जियो गोर (Sergio Gor) ने Donald Trump के बड़े बेटे के साथ मिलकर विनिंग टीम पब्लिशिंग की स्थापना की है. साथ ही वो ट्रंप परिवार के कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं. उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप की दो किताबें भी पब्लिश की हैं. बहुत ही ख़ास हैं मिस्टर प्रेसिडेंट के.

Advertisement
Sergio Gor
सर्जियो गोर को ट्रंप परिवार का करीबी माना जाता है. (फाइल फोटो: AFP)
pic
रवि सुमन
23 अगस्त 2025 (Published: 07:31 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा की है कि वाइट हाउस के पर्सोनल डायरेक्टर सार्जियो गोर (Sergio Gor) को नई जिम्मेदारी दी जा रही है. ट्रंप ने उनको भारत का अगला राजदूत नियुक्त करने का एलान किया है. साथ ही ट्रंप ने ये भी कहा है कि सार्जियो दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. वो ट्रंप परिवार के करीबी माने जाते हैं. ट्रंप ने उनको अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया है.

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर इसकी घोषणा की. उन्होंने लिखा,

मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं सार्जियो गोर को भारत में हमारे अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में प्रमोट कर रहा हूं. सार्जियो और उनकी टीम ने रिकॉर्ड समय में हमारी संघीय सरकार के हर विभाग में लगभग 4,000 लोगों की नियुक्ति की है. हमारे विभाग और एजेंसियां 95 प्रतिशत से ज्यादा भर चुकी हैं!

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया कि सार्जियो उनके इलेक्शन कैंपेन से लेकर किताबें छापने तक उनके साथ खड़े रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा,

सार्जियो बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो कई सालों से मेरे साथ खड़े हैं. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के लिए मेरे इलेक्शन कैंपेन में काम किया, मेरी बेस्टसेलिंग किताबें पब्लिश कीं और हमारे आंदोलन को समर्थन देने वाले सबसे बड़े सुपर PACs (पॉलिटिकल एक्शन कमिटी) में से एक को चलाया. पर्सोनल डायरेक्टर के तौर पर उनकी भूमिका बहुत अहम रही है, जिससे हम अमेरिकी जनता से मिले ऐतिहासिक जनादेश को पूरा कर सके. 

डॉनल्ड ट्रंप ने भारत के लिए सार्जियो को क्यों चुना?

ट्रंप ने अपनी घोषणा में ये भी बताया है कि उन्होंने भारत के लिए सार्जियो को ही क्यों चुना है. उन्होंने लिखा है,

दुनिया के सबसे बड़े जनसंख्या वाले क्षेत्र के लिए मेरे पास ऐसा व्यक्ति होना जरूरी है, जिस पर मैं पूरी तरह भरोसा कर सकूं और जो मेरे एजेंडे को आगे बढ़ाकर हमें ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ में मदद करे. सार्जियो एक शानदार राजदूत साबित होंगे.

सार्जियो गोर ने भी प्रतिक्रिया दी

ट्रंप की इस घोषणा पर सार्जियो गोर की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,

मैं डॉनल्ड ट्रंप का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे भारत में अगले अमेरिकी राजदूत और दक्षिण एवं मध्य एशियाई मामलों के लिए विशेष दूत के रूप में नॉमिनेट किया है. अमेरिकी जनता की सेवा करना और इस सरकार के शानदार काम का हिस्सा बनना मेरे लिए सबसे बड़ी गर्व की बात रही है. हमारे वाइट हाउस ने ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के लिए ऐतिहासिक कामयाबियां हासिल की हैं. अमेरिका का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान होगा.

ये भी पढ़ें: 'भारत रूसी तेल खरीदने की जो वजह बताता है, वो बकवास है... ' अब ट्रंप के करीबी ने लगाए बड़े आरोप

सार्जियो गोर ने ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के साथ मिलकर विनिंग टीम पब्लिशिंग की स्थापना की है. साथ ही वो ट्रंप परिवार के प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं. उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप की दो किताबें पब्लिश की हैं.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के मास्टरमाइंड पीटर नवारो का पर्दाफाश, जयशंकर-पुतिन के मीटिंग पर क्या पता चला?

Advertisement