The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump India Tour: Dogs,...

गुजरात में डॉनल्ड ट्रंप के रूट में पड़ने वाली पान की दुकानें सील की गईं

रास्ते से कुत्ते और नीलगायों को हटाने का भी खास इंतज़ाम.

Advertisement
Img The Lallantop
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड (फोटो: रॉयटर्स)
pic
आदित्य
17 फ़रवरी 2020 (Updated: 17 फ़रवरी 2020, 08:28 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत आ रहे हैं. दो दिन के दौरे पर. 2017 में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है. ट्रंप को अहमदाबाद भी जाना है और इसको लेकर ख़ास तैयारियां की जा रही हैं. ट्रंप के रास्ते में कुत्ते, नीलगाय जैसे जानवर न आएं, इसको लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. खास बात ये है कि पान की दुकानों तक को सील कर दिया गया है. प्रशासन को डर है कि लोग पान के पीक से दीवार को लाल कर सकते हैं. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट मुताबिक, पुलिस ने पान के दुकानदारों से साफ कहा है कि अगर दुकान खोली, तो उन पर कारवाई की जाएगी. पशुपालन विभाग ने बुलाई मीटिंग 2015 में अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जॉन कैरी जब कार्यक्रम से एयरपोर्ट की ओर लौट रहे थे, तो रास्ते में कुत्ता आ गया था, जिससे गाड़ी टकरा गई थी. अबकी ऐसा कुछ न हो, इसको लेकर ध्यान दिया जा रहा है. पशुपालन विभाग ने इसको लेकर मीटिंग बुलाई है, जिसमें प्लान किया जाएगा कि वीवीआईपी रूट से कुत्तों को कैसे दूर रखा जाए. नए बने स्टेडियम से एयरपोर्ट के बीच का कुछ क्षेत्र नीलगाय वाला इलाका है. इसको लेकर वन विभाग से बात की जा रही है. अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन जानवरों को सड़कों से दूर रखने के लिए विशेष दस्ता बना रहा है. 'दीवार' पर हो चुका है हंगामा इससे पहले खबर आई थी कि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम के रास्ते को ठीक कर रहा है. इसी रास्ते में पड़ने वाली वाली झुग्गी-झोपड़ियों को छिपाने की कवायद जारी है. इसके लिए सड़क और झोपड़ियों के बीच सात फीट ऊंची दीवार खड़ी की जा रही है. स्थानीय लोग इस घटना से नाराज़ हैं. इससे पहले जब जापान के पीएम शिंजो अबे और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू आए थे, तो इस झुग्गी को हरे पर्दे से छिपा दिया गया था.
वीडियो- डॉनल्ड ट्रंप को गुजरात में झुग्गियां न नजर आएं, इसके लिए ये जुगाड़ गुस्सा दिलाता है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement