The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump impose 25 percent extra tariff on India products export to America total 50 percent tax

डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया, 25 पर्सेंट के बाद फिर 25 पर्सेंट!

Donald Trump ने India के सामनों पर मौजूदा टैरिफ के अलावा 25 फीसदी और टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ट्रंप ने एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया, जिसमें टैरिफ, ड्यूटी का दायरा और स्टैकिंग जैसे कई पहलुओं का जानकारी दी गई है.

Advertisement
Donald Trump Tariff
डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया.
pic
मौ. जिशान
6 अगस्त 2025 (Updated: 6 अगस्त 2025, 08:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर एक बार फिर टैरिफ अटैक किया है. 6 अगस्त को उन्होंने भारतीय सामानों पर मौजूदा टैरिफ के अलावा 25 फीसदी टैरिफ और लगाने का एलान किया है. इससे पहले भी ट्रंप ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ के अलावा पेनल्टी लगाई थी. इस तरह उन्होंने भारत पर कुल 50 पर्सेंट टैरिफ लगा दिया है.

इंडिया टुडे के इनुपट के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार, 6 अगस्त को भारत पर अलग से 25 फीसदी टैरिफ लगाने के एक एक्जीक्यूटिव ऑर्डर पर साइन किया है. इसमें टैरिफ, ड्यूटी का दायरा और स्टैकिंग जैसे कई पहलुओं का जानकारी दी गई है.

एग्जीक्यूटिव ऑर्डर की बड़ी बातें

  • अमेरिका ने भारतीय सामान पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने का आदेश दिया है. इसका मतलब है कि भारत से अमेरिका को होने वाला निर्यात महंगा हो जाएगा.
  • ऑर्डर के मुताबिक भारत सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से रूस से तेल खरीद रहा है, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है. यह अमेरिका की रूस विरोधी नीति और यूक्रेन को समर्थन का हिस्सा है.
  • यह टैरिफ ऑर्डर की तारीख से 21 दिन बाद लागू होगा. इस बीच लोड किए गए और ट्रांजिट में मौजूद सामान को छूट मिलेगी.
  • भारत से अमेरिका जाने वाले सभी सामान (कुछ अपावदों को छोड़कर) पर यह टैरिफ लागू होगा, लेकिन जिन्हें ‘डोमेस्टिक स्टेटस’ मिला हुआ है, उन पर यह टैरिफ लागू नहीं होगा.
  • 50 U.S.C. 1702(b) में बताए गए सामान पर यह टैरिफ लागू नहीं होगा. एक्जीक्यूटिव ऑर्डर 14257 (2 अप्रैल 2025) के Annex II में दर्ज सामानों पर भी छूट मिलेगी.
  • अगर किसी भारतीय उत्पाद पर पहले से एक्जीक्यूटिव ऑर्डर 14257 के तहत टैरिफ लागू है, तो दोनों टैरिफ मिलकर लागू होंगे.
  • अमेरिका भारत का प्रमुख निर्यात बाजार है. 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ से भारत के टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग गुड्स, आईटी हार्डवेयर, ऑटो पार्ट्स, ज्वेलरी, फार्मा जैसे सेक्टर्स प्रभावित होंगे.

ट्रंप ने रूस से तेल खरीद को लेकर भारत पर दबाव बढ़ाने और अगले '24 घंटों' के अंदर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की चेतावनी दी थी, जिसके एक दिन बाद यह ऑर्डर आया है. इससे पहले अमेरिका के आरोपों पर भारत ने जवाब दिया था कि वो राष्ट्रहित को देखते हुए हर जरूरी कदम उठाएगा.

वीडियो: ट्रंप ने 24 घंटे में दूसरी बार दी भारत पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी

Advertisement