The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • donald Trump advised by JP Mor...

'भारत से संबंध ठीक रखें, वरना...' टैरिफ पर ट्रंप को अमेरिकी बिजनसमैन की चेतावनी

अमेरिकी फाइनेंसियल सर्विस कंपनी JPMorgan Chase & Co. के सीईओ Jamie Dimon ने अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump की tariff policy के असर पर कड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि ये कदम महंगाई बढ़ा सकते हैं और US Economy को मंदी की ओर धकेल सकते हैं.

Advertisement
Jamie dimon on donald trump
जेपी मॉर्गन चेस कंपनी के सीईओ ने टैरिफ पॉलिसी पर ट्रंप को पाठ पढ़ाया है (Photo: India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
9 अप्रैल 2025 (Published: 08:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जेपी मॉर्गन चेस (JPMorgan Chase & Co.) के CEO जेमी डाइमोन (Jamie Dimon) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) की टैरिफ नीतियों पर चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि ये नीतियां महंगाई को बढ़ा सकती हैं और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर धकेल सकती हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शेयरधारकों को लिखे अपने सालाना लेटर में डाइमोन ने कहा कि अमेरिका (USA) को दबाव बनाने की बजाय भारत जैसे देशों के साथ व्यापारिक और निवेश संबंध मजबूत करने की आवश्यकता है. उन्होंने भारत और ब्राजील को लेकर खासतौर पर कहा कि गुटनिरपेक्ष देशों के साथ अमेरिका को अपने संबंध बेहतर रखने चाहिए.

डाइमोन ने कहा, 

हमें (अमेरिका को) भारत और ब्राजील जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं से यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि वे हमारे साथ जुड़ें. हम उन्हें व्यापार और निवेश के जरिए दोस्ताना तरीके से अपने करीब ला सकते हैं. 

उन्होंने अमेरिका की मौजूदा टैरिफ नीति पर बोलते हुए कहा कि इससे वैश्विक साझेदार कमजोर पड़ सकते हैं और भू-राजनीतिक (geopolitics) प्रतिद्वंद्वियों को फायदा हो सकता है. डाइमोन की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब ट्रंप प्रशासन ने भारत से आयात होने वाले उत्पादों पर 26% और ब्राजील से आने वाले सामान पर 10% का शुल्क लगाया है. इससे दोनों देशों के साथ व्यापार संबंधों में तनाव आ गया है.

ये भी पढ़ेंः ट्रंप के ट्रैरिफ का फिलहाल जवाब नहीं देगा भारत, रिपोर्ट में दावा- दिल्ली का फोकस बातचीत पर

टैरिफ से बढ़ेगी महंगाई

डाइमोन ने चेतावनी दी कि ट्रंप की नई टैरिफ नीति से महंगाई बढ़ सकती है. ऐसा सिर्फ आयात किए जाने वाले सामानों के साथ नहीं होगा बल्कि घरेलू उत्पादों की कीमतों पर भी इसका असर पड़ेगा. बढ़ती इनपुट लागत और बाधित सप्लाई चेन से घरेलू कीमतें भी बढ़ेंगी. उन्होंने आगे कहा कि अभी बाजार मूल्यांकन (market valuations) उच्च स्तर पर बना हुआ है. ऐसे में महंगाई और टैरिफ जैसी अभूतपूर्व शक्तियां गंभीर आर्थिक जोखिम पैदा कर सकती हैं.

डाइमोन ने अमेरिका की मौजूदा विदेश और व्यापार नीति की आलोचना करते हुए कहा कि अमेरिका को अपने पारंपरिक सहयोगियों के साथ व्यापक व्यापार समझौते करने चाहिए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पश्चिमी देशों की सैन्य और आर्थिक गठबंधन कमजोर हुए तो अमेरिका की वैश्विक स्थिति भी कमजोर हो जाएगी. यही अमेरिका के विरोधी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का जितनी जल्दी समाधान हो, उतना ही बेहतर होगा. क्योंकि कुछ नकारात्मक प्रभाव समय के साथ बढ़ते रहते हैं और उन्हें बाद में उनसे पार पाना मुश्किल हो सकता है.

वीडियो: ट्रंप के टैरिफ का असर, भारत समेत कई देशों का स्टॉक मार्केट क्रैश

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement