The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Director and Actor chandraprakash dwivedi at the lallantop Adda in New Delhi

मोहल्ला अस्सी फिल्म बनाने वाले चंद्रप्रकाश ने सनी देओल के गाली देने का किस्सा बताया

लल्लनटॉप अड्डा पर पहुंचे चाणक्य का रोल निभाने वाले एक्टर और डायरेक्टर.

Advertisement
Img The Lallantop
चाणक्य सीरियल बनाने वाले चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने लल्लनटॉप अड्डे पर कई किस्से बताए.
pic
सौरभ
11 नवंबर 2017 (Updated: 11 नवंबर 2017, 11:18 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
नई दिल्ली के इंदिरा गांधी नैशनल सेंटर फॉर आर्ट्स में लल्लनटॉप अड्डा जमा हुआ है. मंच पर पहुंचे एक्टर, राइटर और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी. 1991 में आए चाणक्य सीरियल में चाणक्य का रोल निभाने और सीरियल का डायरेक्शन करने वाले चंद्रप्रकाश. मंच पर उन्होंने सिनेमा, लिटरेचर से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत की. कई फिल्मों पर मचने वाले बवाल पर उन्होंने कहा- फिल्मों से लोगों को आहत नहीं होना चाहिए. कोई भी इस मकसद से फिल्म नहीं बनाता कि लोगों को बुरा लगे. लोगों को आहत करने के और भी तरीके होते हैं. बोले- सारी नैतिकता की उम्मीद फिल्म बनाने वालों से ही क्यों की जाती है. चंद्रप्रकाश सेंसर बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. सेंसर के रोल पर भी उन्होंने खुलकर बात की.
लल्लनटॉप अड्डे पर पहुंचे चंद्रप्रकाश द्विवेदी.
लल्लनटॉप अड्डे पर पहुंचे चंद्रप्रकाश द्विवेदी.

सनी देओल ने उनके साथ मोहल्ला अस्सी फिल्म में काम किया था. कहा जाता है कि सन्नी बड़े सख्त टाइप के हैं. तो वो बोले ऐसा नहीं है. उन्होंने बड़े अच्छे से फिल्म में काम किया. एक मजेदार बात बताते हुए बोले कि- सन्नी ने इस फिल्म में गाली दी जबकि इससे पहले उन्होंने अपने कैरियर में कभी गाली नहीं दी थी. अभिव्यक्ति की आजादी पर बोलते हुए वो सीधा रामायण काल में पहुंच गए. बोले- भगवान राम के वक्त में भी लोगों को बोलने की पूरी छूट थी. यही कारण था कि अयोध्या लौटने के बाद माता सीता को दोबारा वन जाना पड़ा. जब उस वक्त में लोग राजा के सामने बात रख सकते थे तो अब क्यों नहीं. बुरी बात तो ये है कि इस मुद्दे पर ही हम लोगों को बात करनी पड़ रही है.
देखें इस लल्लनटॉप सेशन का पूरा वीडियो-



हिमाचल प्रदेश चुनाव कवरेज का लल्लनटॉप वीडियो देखें- 
ये भी पढ़ें:
GST का नाम लेते ही भड़ककर हिमाचलियों ने क्या कहा?

देश में पेट्रोल 38 रुपये प्रति लीटर हो सकता है, जानिए कैसे

रघुराम राजन: कोई भी अर्थशास्त्री यही कहेगा कि पहले नए नोट छाप लो, फिर नोटबंदी करना

क्या आपसे MRP चुकाने के बावजूद GST वसूला जा रहा है?

 
 

Advertisement