सर कूल लग रहे हैं! दिल्ली पुलिस की नई यूनिफॉर्म आई तो लोग यही बोलने वाले हैं
पुलिस अधिकारी ने बताया कि यूनिफॉर्म में बदलाव का विचार अभी चल रहा है. इसको लेकर अभी कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि पूरी संभावना है कि यूनिफॉर्म में बदलाव होगा. लेकिन रंग खाकी ही रहेगा.

दिल्ली पुलिस की वर्दी बदल सकती है (Delhi Police new uniform). इसे लेकर पुलिस विभाग में गंभीरता से विचार किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्दी का रंग तो खाकी ही रहेगा, लेकिन कपड़े और डिजाइन में पूरी तरह से बदलाव किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो दिल्ली पुलिस जल्दी ही टीशर्ट और कार्गो पैंट में नजर आएगी.
मौसम के अनुरूप होगी वर्दीइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये बदलाव SI से लेकर कांस्टेबल तक के रैंक के पुलिसकर्मियों के होगा. इसमें दिल्ली पुलिस अपने जवानों को गर्मियों में 'टीशर्ट और कार्गो’ पैंट मुहैया कराने पर विचार कर रही है. और सर्दियों में ऊनी शर्ट, पैंट के साथ-साथ विशेष गुणवत्ता वाले ‘वार्मर’ भी दिए जा सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में कांस्टेबल को प्रायोगिक तौर पर खाकी रंग की टीशर्ट और कार्गो पैंट दिए भी गए हैं.
कार्गो पैंट पर इसलिए विचार किया जा रहा है क्योंकि जवानों को अपने साथ डायरी, मोबाइल फोन, चार्जर और हथियार जैसे सामान रखने में आसानी होगी. ज्यादातर देशों में पुलिस कार्गो पैंट का इस्तेमाल करती है. वहीं इंडिया में आर्मी और अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ स्पेशल यूनिट के जवान भी ऐसी यूनिफॉर्म पहनते हैं.
ये भी पढ़ें- 43 दिन चली शादी, लेकिन तलाक लेने में लग गए 22 साल, सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा डॉक्टर कपल का केस
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि यूनिफॉर्म में बदलाव पर विचार मौसम को देखते हुए किया गया है. वहीं एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह यूनिफॉर्म में बदलाव का विचार अभी चल रहा है. इसको लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि पूरी संभावना है कि यूनिफॉर्म में बदलाव होगा. लेकिन रंग खाकी ही रहेगा.
वीडियो: ना वर्दी का ख्याल रहा, ना ड्यूटी का! रील बनाने के चक्कर में सस्पेंड हो गए दो सब-इंस्पेक्टर