विरोध में कांग्रेसी टंकी पर चढ़ गए, बैठ-बैठकर उतरे, पुलिस से पूछा - "कार्रवाई तो नहीं करोगे?"
"परीक्षा भी 3 घंटे में खत्म हो जाती है, लेकिन हमारे नेता से ये पूछताछ है कि खत्म ही नहीं हो रही."

नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ED बीते 3 दिनों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है. दिल्ली के ED दफ्तर के बाहर कांग्रेसी धरने पर हैं. और ऐसे में दो नाम जानिए.
नीरज राय और विनोद जाखड़, दो युवा कांग्रेसी, एक यूपी एनएसयूआई का प्रदेश सचिव तो दूसरा राष्ट्रीय सचिव.
दोनों ही सरकार को कांग्रेसियों की परेशानी दिखाई न देने से बहुत परेशान.
क्या करें? कैसे सरकार के कानों तक बात पहुंचाएं?
सोच-विचार किया और चढ़ गए दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल की पानी की टंकी पर. फिर अगले 4 घंटे जमकर बवाल हुआ.
दिल्ली पुलिस ने दो से ढाई घंटे दोनों को समझाया, कई तरह के उनसे वादे भी किए. लेकिन, जब वे नहीं माने तो फायर बिग्रेड की ब्रोंटो स्काई लिफ्ट को बुलाया गया. लेकिन इसके बाद भी ये डर था कि अगर कोई ऊपर गया तो कहीं ये दोनों युवक नीचे न कूद जाएं.

इसके बाद एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन मौके पर पहुंचे और टंकी पर चढ़े विनोद जाखड़ और नीरज राय को नीचे उतरने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि उनकी टंकी पर चढ़ने की इस हरकत को खुद उनके नेता राहुल गांधी पसंद नहीं कर रहे हैं.
पुलिस ने कहा कि वे नीचे उतर आएं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. कोई मारपीट नहीं करेगा. हालांकि, थोड़ी देर के बाद युवकों ने नीरज कुंदन को बात करने के लिए ऊपर बुलाया.
आजतक की खबर के मुताबिक, दोनों ने नीचे पहले पुलिस से आश्वासन लिया. पूछा कि कोई कार्रवाई तो नहीं होगी? पुलिस ने कहा नहीं होगी. फिर पुलिस ने कहा - "कोई बल प्रयोग भी नहीं किया जाएगा."
इसके बाद दोनों युवकों को थोड़ा अच्छा लगा. इसके बाद दोनों नीचे उतर आए. खबरें बताती हैं कि जब दोनों टंकी से उतर रहे थे तो तो उनके उतरने के ढंग को देखकर वहां मौजूद कई लोगों की हंसी नहीं रुक रही थी. दरअसल, टंकी से उतरते समय काफी अंधेरा हो गया था जिस वजह दोनों युवक सीढ़ियों पर बैठ-बैठकर नीचे उतरे.
दोनों ने उतरने के बाद क्या कहा?आजतक के राम किंकर सिंह के मुताबिक नीरज राय और विनोद जाखड़ ने नीचे उतरने के बाद कहा कि वे चाहते हैं कि उनकी आवाज सरकार सुने. युवकों ने राहुल गांधी से पूछताछ पर नाराजगी जताते हुए कहा,
‘परीक्षा भी 3 घंटे में खत्म हो जाती है, लेकिन हमारे नेता से ये पूछताछ है कि खत्म ही नहीं हो रही, 3 दिन हो गए.’
डीसीपी अमृता गुगुलोत ने बताया कि दोनों युवकों को सही सलामत नीचे उतारने के बाद मेडिकल के लिए भेज दिया गया है.डीसीपी के मुताबिक युवकों की मानसिक हालत का पता चलने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा.