The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi ex cm arvind kejriwal pr...

दिल्ली चुनाव में AAP को कितनी सीटें? अरविंद केजरीवाल ने खुद बता दिया

AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार 55 सीटें कहीं नहीं गई हैं और अगर महिलाएं हल्का सा प्रयास और करें तो एक बार फिर से 60 का आंकड़ा पार हो जाएगा. केजरीवाल ने कहा कि नई दिल्ली, कालकाजी और जंगपुरा की सीटों पर भी पार्टी ऐतिहासिक मार्जिन से जीत दर्ज करेगी.

Advertisement
delhi ex cm arvind kejriwal predicts 60 seats appeal women voters
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने लगातार तीसरी बार 60 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
3 फ़रवरी 2025 (Updated: 3 फ़रवरी 2025, 08:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव में 55 सीटें जीतने का दावा किया है. ये अनुमान 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता वापसी का दावा ठोकता है. लेकिन पिछले दो चुनावों में AAP को मिली सीटों की तुलना में कम है. दिलचस्प है कि खुद अरविंद केजरीवाल मान रहे हैं कि इस बार चुनाव में उनकी पार्टी 60 से कम सीटें लाएगी. हालांकि उन्होंने इस संभावना को खारिज नहीं किया है. केजरीवाल ने कहा है कि अगर महिला वोटर्स ने बढ़-चढ़कर मतदान किया तो पार्टी 60 से ऊपर सीटें जीत सकती है.

अरविंद केजरीवाल की महिलाओं से अपील

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार 3 फरवरी को खत्म हो गया. आखिरी दिन सभी राजनीतिक दलों ने अपना पूरा दमखम दिखाया. दो दिन बाद 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. उससे पहले चर्चा का विषय सर्वव्यापी है कि दिल्ली में  किस पार्टी की कितनी सीटें आएंगी. 

दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं. पिछले दो चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 60 से अधिक सीटें जीती हैं. लेकिन इस बार पार्टी 55 सीटें आने का दावा कर रही है. 3 फरवरी को अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार ‘55 सीटें कहीं नहीं गई हैं’ और अगर महिला मतदाताओं ने चाहा तो एक बार फिर 60 का आंकड़ा पार हो जाएगा.

अरविंद केजरीवाल सोमवार को कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे. यहां से दिल्ली की सीएम आतिशी AAP के टिकट से चुनाव लड़ रही हैं. केजरीवाल ने इस दौरान महिलाओं से खास अपील की. उन्होंने कहा, “आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि मेरे हिसाब से 55 सीटें आ रही हैं. लेकिन अगर हमारी मां-बहनें एक बार जोर का धक्का लगा दें तो 60 तक पहुंच सकती हैं. मैं दिल्ली की सभी मां-बहनों को टेलीवीजन चैनलों के माध्यम से अपील करना चाहता हूं कि अपने-अपने घर के मर्दों को समझाना. बीजेपी में कुछ नहीं रखा है. बीजेपी अमीरों की पार्टी है. काम तो केजरीवाल ही आएगा.”

पूर्व सीएम ने आगे कहा, “वही, आपके बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनवाएगा, वही बिजली फ्री करेगा, वही हमारे लिए मुफ्त में इलाज का इंतजाम करेगा, वही महिलाओं की बस यात्रा फ्री करेगा. केजरीवाल ही 2100-2100 रुपये का हर महिला के लिए इंतजाम करेगा.”

‘तीनों सीटें ऐतिहासिक मार्जिन से जीतेंगे’

पिछले कई दिनों से कयासबाजी के बाजार में चर्चाएं तीन विधानसभा सीटों को लेकर ज्यादा हैं. नई दिल्ली विधानसभा सीट, जहां से अरविंद केजरीवाल के सामने कांग्रेस के संदीप दीक्षित और बीजेपी के प्रवेश वर्मा मैदान में हैं. दूसरी सीट है कालकाजी, जहां से आतिशी के सामने बीजेपी ने पूर्व सांसद रमेश बिधुड़ी को टिकट दिया है. तीसरी सीट है जंगपुरा, जहां से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने बीजेपी ने तीन बार के विधायक तरविन्दर सिंह मारवाह को टिकट दिया है. जबकि कांग्रेस ने फ़रहाद सूरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

राजनीतिक एक्सपर्ट बता रहे हैं कि इन तीनों सीटों पर मुकाबला कड़ा है. इसका जवाब भी केजरीवाल ने आज अपनी रैली में दिया. उन्होंने कहा,

“अगर सारी महिलाएं लग गईं तो 60 सीटें आना कोई बड़ी बात नहीं है. ये बीजेपी वाले बड़ी उल्टी सीधे बाते कर रहे थे कि तीन सीटें फंस गई हैं. लेकिन नतीजे आएंगे तो देख लेना नई दिल्ली, कालकाजी और जंगपुरा, तीनों सीटें आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक मार्जिन से जीतने जा रही है.”

यह भी पढ़ें:"राहुल गांधी ने जानबूझकर झूठ बोला...', अब एस जयशंकर ने पलटवार में क्या कहा?

दिल्ली में महिला वोटों का समीकरण

देश में राजनीतिक आंकड़ों का लेखा-जोखा रखने वाली संस्था ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख 24,858 वोटर्स हैं. इनमें से 71 लाख 73,952 महिला मतदाता हैं. यानी कुल वोटर्स का लगभग 46.20%. इंडियन एक्सप्रेस ने चुनाव आयोग के हवाले से बताया है कि दिल्ली में 29 अक्टूबर, 2024 से 6 जनवरी, 2025 के बीच 1.67 लाख नए मतदाता रजिस्टर हुए हैं. इन नए वोटर्स में महिलाओं की संख्या ज्यादा है. नए मतदाताओं में 96,426 महिलाएं वोटर्स हैं, जबकि 70,873 पुरुष मतदाता हैं. दिल्ली में तीन दफा महिला मुख्यमंत्री चुनी गई हैं. लेकिन विधानसभा चुनाव में तीनों पार्टियों के 210 उम्मीदवारों में केवल 25 महिलाओं को टिकट दिया गया है. 

वीडियो: Delhi Elections: दिल्ली के स्कूलों में अच्छे नतीजों की कहानी तिमारपुर के लोगों ने बता दी

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement