The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • delhi boys froud using fraud number Friendship with 700 girls, private pictures and then blackmail

700 लड़कियों से दोस्ती, प्राइवेट तस्वीरें और फिर ब्लैकमेल...विदेशी मॉडल बताकर करता था ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

आरोपी खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताता था. उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ब्राजील के एक मॉडल की फोटो लगा रखी थी. पैसे ऐंठने के लिए उसकी नजर 18 से 30 साल की महिलाओं पर रहती थी. पहले वो उनसे बातचीत करता था. फिर दोस्ती करके उन्हें बातों में फंसा लेता था.

Advertisement
delhi boys froud using fraud number Friendship with 700 girls, private pictures and then blackmail
ऑनलाइन दोस्ती करके लड़कियों और महिलाओं से करता था ठगी (फोटो: आजतक (संकेतात्मक)
pic
अर्पित कटियार
4 जनवरी 2025 (Updated: 6 जनवरी 2025, 09:34 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में पुलिस ने एक शातिर ब्लैकमेलर को गिरफ्तार किया है. 23 साल का ये शख्स पहले लड़कियों और महिलाओं से ऑनलाइन दोस्ती करता था. फिर उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ऐंठता था. पुलिस ने बताया कि लड़कियों से दोस्ती करने के लिए उसने एक वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था. जिसका इस्तेमाल कर उसने बंबल, स्नैपचैट और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर फेक प्रोफाइल बनाई थी.

खुद को बताता था अमेरिकी मॉडल

आजतक की खबर के मुताबिक, आरोपी ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ब्राजील के एक मॉडल की फोटो लगा रखी थी. पैसे ऐंठने के लिए उसकी नजर 18 से 30 साल की महिलाओं पर रहती थी. पहले वो उनसे बातचीत करता था. फिर दोस्ती करके उन्हें बातों में फंसा लेता था. आरोपी खुद को अमेरिका का फ्रीलांस मॉडल बताता था और जिन महिलाओं से उसकी बात होती थी, उनसे कहता था कि वह एक प्रोजेक्ट पर भारत आया हुआ है. 

प्राइवेट तस्वीरें मांग कर करता था ठगी

लड़कियों से दोस्ती करने के बाद शुरू होता था ठगी का सिलसिला. पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़कियों से दोस्ती करने के बाद उनसे उनकी प्राइवेट तस्वीरें मांगता था. इसके बाद जब कोई लड़की या महिला आरोपी के चंगुल में फंसकर तस्वीरें भेज देती तो आरोपी उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर देता और उन तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ित महिलाओं से पैसों की मांग करता.

ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

इस पूरे मामला का खुलासा तब हुआ, जब इस मामले की शिकायत बीते 13 दिसंबर 2024 को पश्चिमी जिले के साइबर थाने में पुलिस को मिली. ये शिकायत करने वाली पीड़िता दिल्ली विश्वविद्यालय की सेकंड ईयर की छात्रा थी. उसने शिकायत में कहा कि उसकी दोस्ती एक शख्स से ऑनलाइन डेटिंग प्लेटफॉर्म पर हुई. आरोपी ने बताया कि वो एक प्रोजेक्ट के लिए भारत आया है. पीड़ित छात्रा ने चैटिंग के दौरान अपनी प्राइवेट तस्वीरें उसके व्हाट्सऐप पर शेयर कर दी. 

इसके बाद आरोपी ने छात्रा को उसकी तस्वीरें वापस भेजकर कहा कि वो ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. अगर वह ऐसा नहीं चाहती है तो उसे पैसे दे. छात्रा ने कई बार पैसे भेजे भी. लेकिन इसके बाद आरोपी ने छात्रा पर पैसे को लेकर और ज्यादा दवाब बनाया. छात्रा ने परेशान होकर पूरी कहानी अपने परिवारजनों को सुनाई. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

ये भी पढ़ें: दोस्त की गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो निकालीं, मिलने के लिए किया ब्लैकमेल, नाबालिग बॉयफ्रेंड ने हथौड़े से कर दी हत्या!

आरोपी गिरफ्तार, फोन भी बरामद

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की. तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के तौर पर की. वह पूर्वी दिल्ली के स्कूल ब्लॉक में अपनी फैमिली के साथ रहता था और नोएडा की एक कंपनी में काम करता था. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तुषार के पास से वह स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. जिसमें वह फेक आईडी चलाकर लड़कियों को ब्लैकमेल करता था.

700 से ज्यादा लड़कियों से दोस्ती!

पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि उसने बंबल पर 500 से ज्यादा और स्नैपचैट और वॉट्सएप पर 200 से ज्यादा लड़कियों के साथ बातचीत की है. इसके अलावा उसके फोन से दिल्ली और आस-पास के इलाकों की अलग-अलग लड़कियों के साथ 60 से अधिक वॉट्सएप चैटिंग रिकॉर्ड बरामद किए गए. जिनमें से कई लड़कियों से उसने पैसे भी वसूले हैं. पुलिस ने फोन के अलावा उसमें आपत्तिजनक डेटा और 13 बैंकों के क्रेडिट कार्ड बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वीडियो: शादी कर के ब्लैकमेल करने वाली लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई

Advertisement