The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • meerut abhinav murder 11th class boy murdered girlfriend nude photo

दोस्त की गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो निकालीं, मिलने के लिए किया ब्लैकमेल, नाबालिग बॉयफ्रेंड ने हथौड़े से कर दी हत्या!

Meerut Boy Murder: उत्तर प्रदेश के मेरठ में 11वीं क्लास के एक छात्र की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप कथित तौर पर उसके दोस्त पर लगा है. बताया जा रहा है कि मृतक के फोन में आरोपी छात्र की गर्लफ्रेंड की कुछ फोटो थी. जिन्हें दिखाकर वह लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था.

Advertisement
meerut abhinav murder 11th class boy murdered girlfriend nude photo
आरोपी छात्र ने हत्या के लिए हथौड़े का इस्तेमाल किया!
pic
रितिका
29 दिसंबर 2024 (Published: 08:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक लड़के पर  एक दूसरे लड़के की हत्या का आरोप (Meerut Abhinav Murder) लगा है. आरोपी और मृतक, दोनों नाबालिग हैं. आरोपी छात्र 11वीं में पढ़ता है, वहीं मृतक भी 11वीं का छात्र था. आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि वो मृतक से नाराज था. मृतक के ऊपर आरोप लगा था कि उसने आरोपी छात्र की गर्लफ्रेंड की न्यूड फोटो उसके फोन से निकाल ली थी और वो उस लड़की पर मिलने का दबाव बना रहा था.

क्या है मामला?

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र का है. मरने वाले छात्र की पहचान वर्तिका सिटी के रहने वाले अभिनव के रूप में हुई है. 16 साल का अभिनव 11वीं का छात्र था. वह IIT के लिए मंगल पांडे नगर स्थित कोचिंग भी जाता था. 28 दिसंबर को अभिनव कोचिंग के लिए घर से निकला. लेकिन शाम तक वो वापस नहीं आया. जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे कॉल मिलाया, तो मोबाइल बंद आया. फिर परेशान होकर परिजन कोचिंग सेंटर पहुंचे तो पता लगा कि कोचिंग की तो छुट्टी थी. जिसके बाद परिजनों ने अभिनव की तलाश शुरू कर दी और पुलिस को खबर दी.

पुलिस की जांच में पता लगा कि अभिनव एक दोस्त के साथ घूम रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उस दोस्त से पूछताछ की. शुरुआत में वह गलत जानकारी दे रहा था. लेकिन बाद में उसने हत्या की बात मान ली. रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनव आरोपी छात्र की गर्लफ्रेंड से मिलने की बात कर रहा था.

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया,

"कल देर शाम कंकरखेड़ा थाने में पुलिस को 16 साल के अभिनव नाम के छात्र की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. वो अपने दोस्त के साथ 5 बजे के आसपास बेगम पुल के पास देखा गया था. पुलिस ने उस दोस्त को पकड़ा, जिसके साथ उसे देखा गया था. जिसके बाद नाबालिग से पूछताछ की गई. उसने बताया कि अभिनव उसका दोस्त था. उसके फोन में उसकी गर्लफ्रेंड के साथ कुछ फोटो और वीडियो थे. इन्हें अभिनव ने अपने फोन में ले लिया था. जिससे वह नाराज था."

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी ने अभिनव को बहाने से बुलाया. और भावनपुर काली नदी के पास ले गया, जहां उसने हथौड़े से बार-बार अभिनव के सिर पर वार करके उसकी हत्या कर दी. आरोपी छात्र की निशानदेही पर पुलिस ने भावनपुर से अभिनव का शव बरामद किया. और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि हत्या में इसके साथ कोई और तो मौजूद था या नहीं.

वीडियो: मेरठ में गंजे लोगों के सिर पर बाल उगाने की दवा बेचने वाले तीन लोग गिरफ्तार किए गए

Advertisement