क्या मेमे वाले दीपक शर्मा का एक्सीडेंट हो गया है?
अब वीडियो देखने के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि...
Advertisement

हिंदूवादी संगठन से जुड़े दीपक शर्मा का एक्सीडेंट हुआ है.

दीपक शर्मा मेमे वाले.
1 जून की रात को दीपक शर्मा, शिवम वशिष्ठ, दीपक के भाई राजेश, बहन शीतल और भांजा वंश लखनऊ से हाथरस जा रहे थे. सभी लोग होंडा सिटी कार में सवार थे. शिकोहाबाद में बालाजी मंदिर एरिया में अचानक कार आगे चल रहे टैंकर में जा घुसी. हादसे में कार चला रहे शिवम वशिष्ठ की मौत हो गई. वो एक हिंदूवादी संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान दल से जुड़ा हुआ था. वहीं घायल दीपक शर्मा और उसके परिवार को वहां से आगरा रेफर कर दिया गया. वहां इलाज चल रहा है. हालांकि हादसे के बाद भी दीपक शर्मा ने वीडियो बनाना जारी रखा है, लेकिन इस बार के वीडियो पर लोग मीम नहीं बना रहे हैं, सहानुभूति जता रहे हैं.

एक्सीडेंट में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती दीपक.
दीपक शर्मा राष्ट्रीय स्वाभिमान दल नाम के एक हिंदूवादी संगठन से जुड़ा हुआ है. सोशल मीडिया पर वह भड़काऊ कंटेंट डालता रहता है. सोशल मीडिया पर उसकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. कुछ दिन पहले उसने पीएम मोदी से पंद्रह लाख रुपए पर सवाल पूछने वाले लोगों के लिए एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था. साथ ही लोगों को रोड सेफ्टी के बारे में जागरूक करने का वीडियो शेयर किया था. लोग जागरूक हुए या नहीं, लेकिन दीपक की कार ठुक गई और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इस हादसे की वजह से दीपक शर्मा पर मीम बनाने वाले लोग कुछ दिनों के लिए बेरोजगार ज़रूर हो जाएंगे.
फिलहाल आप उसका ये वीडियो देखिए-
#शेयर करके सब लोगों तक पहुँचा दो #दीपक भाई अब ख़तरे से बाहर #शिवम्_वशिष्ठ भाई तू बहुत याद आएगा
Posted by Rishabh Pratap Singh
on Saturday, June 2, 2018
ये भी पढ़ें-
मोदी जी के थूक की कीमत क्या है, पता चल गया!
बीजेपी के ये विधायक कासगंज से इतने दुखी हैं कि गालियों से आग शांत करेंगे
खुद को 'हिन्दू धर्म का रक्षक' बताने वाला ये मूर्ख अब 'हिन्दुओं' से क्या कहेगा?
इस 'सच्चे हिंदू' ने एक घिनहा काम करके हिंदुत्व को बदनाम किया है
देश में ‘मेमे’ के नए चेहरे दीपक शर्मा का एक्सक्लूज़िव इंटरव्यू
वीडियो- इंडिया का वो ऐक्टर, जिसे देखकर इरफ़ान ख़ान और नवाज़ुद्दीन भी नर्वस हो जाएं