The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • dalit woman gangrape forcibly ...

उधारी लौटाने गई दलित महिला को 'बीफ' खिलाकर किया गैंगरेप, सहेली ने की घिनौनी हरकत

गैंगरेप का वीडियो बनाकर पीड़िता को ब्लैकमेल भी किया गया.

Advertisement
Bareilly Dalit woman dalit woman gangrape forcibly fed beef in bareilly
महिला की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. (सांकेतिक तस्वीर: आजतक)
pic
सुरभि गुप्ता
8 सितंबर 2023 (Updated: 8 सितंबर 2023, 09:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बरेली में रहने वाली एक दलित महिला (Dalit woman) ने दो युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसे ‘जबरन बीफ खिलाया’ गया, बेहोश कर गैंगरेप किया गया. महिला का ये भी आरोप है कि इसमें उसकी एक महिला दोस्त की भी भूमिका थी, जो आरोपियों के समुदाय से ही आती है. पीड़िता के मुताबिक उसकी सहेली ही उसे होटल लेकर गई थी. वहां उसी सहेली ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया. फिर वीडियो दिखाकर आरोपी दलित महिला को ब्लैकमेल करने लगे. उससे लाखों रुपये मांगे. दलित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

उधार के पैसे लौटाने गई थी दलित महिला

इंडिया टुडे के कृष्ण राज की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया जा रहा है कि दलित महिला ने अपनी सहेली से कुछ रुपए उधार लिए थे. उधार लौटाने के लिए उसने अपनी सहेली से 1 सितंबर को बात की. सहेली ने उसे 2 सितंबर को एक कैफे में बुलाया था. 

दलित महिला जब कैफे पहुंची, तो वहां उसकी सहेली शोएब और नाजिम नाम के युवकों के साथ आई हुई थी. महिला का आरोप है कि वे लोग उसको बहाने से एक होटल ले गए. वहां उसे जबरन बीफ खिलाया गया, बेहोश कर गैंगरेप किया. उसका वीडियो बनाया और ब्लैकमेल किया जाने लगा. उससे 5 लाख रुपये की डिमांड की गई.

ये भी पढ़ें- गाय खेत में आई तो दलित महिला को चप्पलों से पीटा, VIDEO देख गुस्सा आएगा

दलित महिला के मंगेतर को भेजे वीडियो

दलित महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पक्की हो चुकी है. जब वो आरोपियों को पैसे नहीं दे पाई, तो उन लोगों ने वीडियो उसके मंगेतर को भेज दिया. रिपोर्ट के मुताबिक एक आरोपी शोेएब बी.फार्मा का स्टूडेंट है और दूसरा आरोपी नाजिम हेयर कटिंग का काम करता है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी युवक कश्मीर भागने की फिराक में थे क्योंकि वहीं पर आरोपी नाजिम की दुकान भी है.

बरेली के SP सिटी राहुल भाटी ने बताया कि थाना बारादरी में इसकी शिकायत की गई थी. इसमें दो युवकों और एक युवती पर आरोप लगाए गए थे. शिकायत के मुताबिक आरोप है कि दो युवकों ने महिला के साथ गैंगरेप किया. उसे होटल में बुलाने के लिए एक युवती की भी भूमिका बताई गई है. 

SP सिटी ने बताया कि इस मामले में संबंधित धाराओं के तहत केस रजिस्टर कर लिया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो: महाराष्ट्र के बाद अब तेलंगाना में दलित युवक को उल्टा लटकाकर पीटा, आग के ऊपर छोड़ दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement