The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Rajasthan Dalit woman allegedly raped and set on fire in Barmer dies during treatment

राजस्थान में दलित महिला के साथ रेप के बाद जिंदा जला दिया

इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

Advertisement
DALIT Woman was raped and set on fire
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है (सांकेतिक फोटो- पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
8 अप्रैल 2023 (Updated: 8 अप्रैल 2023, 06:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के बाड़मेर में एक दलित महिला के साथ कथित बलात्कार के बाद उसे जिंदा जला दिया गया. 7 अप्रैल को पीड़ित महिला की जोधपुर के अस्पताल में मौत हो गई. घटना 6 अप्रैल की है. पीड़ित महिला के पति ने शिकायत में लिखा है कि आरोपी शकूर खान जबरन उसके घर में घुसा. उस वक्त घर में पत्नी अकेली थी. जब पीड़ित महिला ने चिल्लाना शुरू किया तो आरोपी ने महिला पर एसिड फेंककर आग लगा दी और वहां से भाग गया.

50 फीसदी तक जल गया शरीर

इंडिया टुडे से जुड़े देव अंकुर की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का शरीर 50 फीसदी तक जल गया. पड़ोस के लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए बाद में जोधपुर रेफर किया गया. लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी. परिवारवालों का आरोप है कि पुलिस ने केस दर्ज करने में भी देरी की. दलित समुदाय के लोगों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद अगले ही दिन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया.

बाड़मेर पुलिस ने 7 अप्रैल को शकूर खान को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ IPC की धारा-302 (मर्डर), 376 (रेप) और दूसरी धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. इसके अलावा आरोपी पर अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार रोकथाम) कानून की धाराएं भी लगी हैं.

सरकार पर आरोप लगने लगे

जोधपुर में कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पीड़ित महिला के परिवारवालों से मिले और मुआवजे का आश्वासन दिया. हालांकि इस घटना के बाद बीजेपी राजस्थान सरकार और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठा रही है. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़ ने इंडिया टुडे से कहा है कि राजस्थान में एक के बाद एक इस तरह की घटना घट रही है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए कि इसमें कोई और भी शामिल है. FIR में देरी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस घटना को लेकर राजस्थान सरकार पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि यह राजस्थान में कोई पहली घटना नहीं है. शेखावत ने आरोप लगाया कि सरकार तुष्टिकरण में डूबी हुई है. 24 घंटे तक पीड़ित महिला को बालोतरा के उस अस्पताल में बिना केस दर्ज किए रखा गया जहां बर्न यूनिट नहीं है, बर्न का कोई डॉक्टर नहीं है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दलित महिला की मौत सही समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण हुई है.

वीडियो: नदी में दलित ने नहाया तो ब्राह्मण लड़कों ने पीटा? वायरल वीडियो की सच्चाई ये निकली

Advertisement