साइरस मिस्त्री के पास कितनी प्रॉपर्टी थी और उनकी कंपनी अब कौन संभालेगा?
टाटा सन्स में भी है हिस्सेदारी, बोर्ड में भी मेंबर रह चुके थे साइरस!

साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) का निधन मिस्त्री परिवार के लिए इस साल दूसरा झटका रहा. जून में ही उनके पिता पालोनजी मिस्त्री का निधन हुआ था. पालोनजी मिस्त्री 150 साल से ज्यादा पुरानी कंस्ट्रक्शन कंपनी शापोरजी पालोनजी ग्रुप के चेयरपर्सन थे. इस कंपनी को शॉर्ट में SP ग्रुप भी कहते हैं. ग्रुप ने कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में बड़ा साम्राज्य खड़ा किया था. पालोनजी के निधन के वक्त उनकी कंपनी की नेट वर्थ 2 लाख 31 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा थी.
टाटा सन्स के पूर्व चेयरपर्सन साइरस मिस्त्री की 4 सितंबर को महाराष्ट्र के पालघर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. लंदन से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले साइरस को साल 1991 में ही शापोरजी पालोनजी ग्रुप के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया था. कंपनी की जिम्मेदारी संभालते हुए SP ग्रुप को काफी आगे बढ़ाया. उनके निधन के बाद कंपनी के भविष्य और उनकी संपत्तियों की चर्चा है.
साइरस मिस्त्री की संपत्तिसाइरस मिस्त्री साल 2012 में टाटा सन्स के चेयरपर्सन बने थे. इससे 6 साल पहले से ही वे टाटा ग्रुप के बोर्ड में थे. टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन बनने के बाद अपने फैमिली बिजनेस से दूर रहे. कंपनी की जिम्मेदारी उनके बड़े भाई शापोर मिस्त्री ने ही संभाली थी. साल 2018 में बर्कले हुरून इंडिया रिच लिस्ट में मिस्त्री परिवार भारत में चौथे नंबर पर था. उस वक्त साइरस मिस्त्री की संपत्ति 69,400 करोड़ बताई गई थी. उनके बड़े भाई शापोर पालोनजी मिस्त्री के पास भी इतनी ही संपत्ति थी.
साल 2016 में रतन टाटा के साथ मामला बिगड़ने के बाद टाटा सन्स के बोर्ड ने साइरस को चेयरपर्सन पद से हटा दिया था. हालांकि टाटा सन्स में SP ग्रुप की 18.4 फीसदी हिस्सेदारी अब भी है. बाद में साइरस ने बड़े भाई के साथ वापस SP ग्रुप की जिम्मेदारी संभाल ली. मुख्य रूप से देखें तो उनकी आय का स्रोत यही दो हैं. एक खुद की पारिवारिक कंपनी की संपत्ति और दूसरी 10 लाख करोड़ से ज्यादा की कंपनी टाटा ग्रुप में 18.4 फीसदी का शेयर.
SP ग्रुप में अगली पीढ़ी को दी गई जिम्मेदारीशुरुआत में एसपी ग्रुप सिर्फ कंस्ट्रक्शन के कारोबार में थी. लग्जरी होटल, स्टेडियम, बड़ी इमारतें, फैक्ट्रियां बनाती थी. लेकिन साइरस के आने के बाद कंपनी रियल एस्टेट, मरीन, रेलवे सेक्टर, पावर, टेक्सटाइल, तेल और गैस जैसे कारोबार में भी पहुंच गई. परिवारिक संपत्ति के स्टेकहोल्डर कई हैं इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि किसके पास कितनी संपत्ति जाएगी.
साल 2019 में SP ग्रुप ने अपने प्रबंधन को बदला और अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी सौंपी गई. बड़े भाई शापोर के बेटे पालोन को ग्रुप की होल्डिंग कंपनी के बोर्ड में शामिल किया गया. वहीं बेटी तान्या को ग्रुप के कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटीज (CSR) की जिम्मेदारी दी गई थी. साइरस की पत्नी हैं रोहिका चागला. उनके अलावा उनके दो बेटे हैं- फिरोज और जहान. अभी इन्हें कोई जिम्मेदारी मिली है या नहीं, इसे लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है.
वीडियो: कौन थे साइरस मिस्त्री जिनपर रतन टाटा की कंपनी ने लगाया था जानकारी लीक करने का आरोप?