चीन के वरिष्ठ राजनयिक लियू जियानचाओ, जिन्हें कभी अगला विदेश मंत्री बनने कीअटकलें लगाई जा रही थीं, को अचानक हिरासत में ले लिया गया है. अमेरिका, सिंगापुर औरदक्षिण अफ्रीका के नेताओं से मुलाकात के बाद चीनी कूटनीति के 'नए चेहरे' के रूप मेंजाने जाने वाले 61 वर्षीय लियू को विदेश दौरे से लौटने के कुछ ही दिनों बाद हिरासतमें ले लिया गया. अधिकारियों ने उनके घर पर छापा मारा है, लेकिन इसकी वजह अभी भीरहस्य बनी हुई है. क्या यह शी जिनपिंग की सत्ता के सुदृढ़ीकरण का हिस्सा है याराजनीतिक असुरक्षा का संकेत? लियू ने पिछले महीने ही भारत के विदेश मंत्री एस.जयशंकर से मुलाकात की थी, तो भारत-चीन संबंधों के लिए इसका क्या मतलब है? बीजिंग केछिपे हुए खेल को उजागर करने के लिए, अभी पूरा वीडियो देखें.