The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Controversial RJD leader Moham...

शहाबुद्दीन के दो दर्जन केस में एक और जुड़ा, सेल्फी लेने का केस

मर्डर, डकैती, छिनैती, रंगदारी के केस जिसका कुछ नहीं बिगाड़ पाए, उस पर रजिस्टर हुआ ये केस.

Advertisement
Img The Lallantop
फोटो - thelallantop
pic
आशुतोष चचा
17 जनवरी 2017 (Updated: 17 जनवरी 2017, 03:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
शहाबुद्दीन को तो जानते ही होगे. अगर बिहार को जानते हो, लालू प्रसाद को जानते हो और शहाबुद्दीन को नहीं जानते तो सुर्ती में जहर मिलाकर मुझे दे दो. यार शहाबुद्दीन, बिहार का बाहुबली नेता. आरजेडी का सिरमौर. जिसके ऊपर दो सगे भाइयों को तेजाब से नहलाकर मार डालने का आरोप है. सिवान जेल में झलरा रोटी खा रहे हैं ऐश से. उनके ऊपर बड़ा भारी केस रजिस्टर हुआ है. सिवान जेल में सेल्फी लेने का. Shahabuddin सुनो. 23 के लगभग केस सिर्फ कत्ल और किडनैपिंग के चल रहे हैं शहाबुद्दीन पर. पिछले साल उन दो भाइयों के मर्डर केस में इसको बेल मिल गई थी. क्योंकि कोई गवाह नहीं था. इसका एक मात्र गवाह उन दोनों का तीसरा भाई राजीव रंजन था. 2014 में उसका भी मर्डर हो गया था. pti जेल से इसको छुड़ाने के बाद भयानक शान से 1300 कारों का काफिला निकला. देखने वालों की फूंक सरक गई. 30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द कर दी और बाबू साहब वापस जेल चले गए. पूरी कहानी नीचे लगे लिंक्स में मिल जाएगी. अभी तो ये समझ नहीं आ रहा कि शहाबुद्दीन के सेल्फी कांड पर हंसें कि रोएं.
ये भी पढ़ें: कहानी शहाबुद्दीन की जिसने दो भाइयों को तेजाब से नहला दिया थाशहाबुद्दीन को सीवान जेल में रखना भी कानून तोड़ना है!शहाबुद्दीन का इतना खौफ कि जज ने करा लिया ट्रांसफर!सेल्फी के लिए मरने वालों, दुनिया को तुमसे कोई हमदर्दी नहीं है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement