The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • congress ex mla, barmer mewara...

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने पूर्व विधायक मेवाराम जैन को सस्पेंड किया

कांग्रेस ने मेवाराम को सस्पेंड करते हुए कहा है कि वे अनैतिक गतिविधि में शामिल रहे और पार्टी के अनुशासन का उल्लंघन किया है.

Advertisement
congress ex-mla, barmer mewaram jain
मेवाराम जैन के खिलाफ रेप का केस भी दर्ज है (फ़ोटो- आजतक)
pic
मनीषा शर्मा
7 जनवरी 2024 (Published: 02:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के बाड़मेर से कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का वीडियो सामने आने के बाद पार्टी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने 6 जनवरी की देर रात निलंबन का आदेश दिया है. मेवाराम जैन पर रेप का मामला दर्ज है. 6 जनवरी को सोशल मीडया पर उनके दो कथित ‘अश्लील वीडियो’ वायरल हुए. इसके बाद पार्टी ने ये फैसला लिया है.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तब आया है, जब 15 दिन पहले ही मेवाराम जैन के खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ था. राजस्थान कांग्रेस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सूचना देते हुए पत्र में लिखा, 

“मेवाराम जैन को अनैतिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण इंडियन नेशनल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है, उनके अनैतिक कार्य से स्पष्ट होता है कि उन्होंने कांग्रेस के संविधान के तहत अनुशासन के उल्लंघन किया है.”


पूरा मामला जानिए

करीब़ 15 दिन पहले एक महिला ने जोधपुर के राजीव नगर थाने में रेप का मामला दर्ज़ करवाया था. पीड़ित महिला का आरोप था कि मेवाराम और उनके साथी रामस्वरूप आचार्य ने उनके साथ रेप किया और 15 साल की एक लड़की का भी यौन शोषण किया. मामला हाई कोर्ट तक पहुंचा. कोर्ट ने 25 जनवरी तक मेवाराम की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी. और आगे की जांच करने के आदेश दिए.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक़ पीड़िता का आरोप है कि पूर्व विधायक ने रेप करते हुए वीडियो भी बनवाया था. और मेवाराम जैन और रामस्वरूप (मेवाराम का करीबी) ने पीड़िता के अलावा उसकी दोस्त और नाबालिग के साथ भी कथित तौर पर रेप किया था. उनका भी वीडियो बनाया गया.

महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि मेवाराम ने रामस्वरूप आचार्य के जरिए उनके और अन्य लोगों के खिलाफ अक्टूबर 2023 में झूठे मामले दर्ज़ करवाए थे. 29 नवंबर 2022 की सुबह 7 बजे बाड़मेर कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम खावा और वहां का पुलिसकर्मी दाऊद खान पीड़िता और उसकी सहेली को पाली रोड पर एक फार्महाउस लेकर गए. वहां पर डीएसपी आनंद सिंह राजपुरोहित पुलिसकर्मियों के साथ पहले से थे. वहां उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की गई और उनके प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डालकर प्रताड़ित किया गया.

पीड़िता के खिलाफ़ दर्ज़ है सेक्सटॉर्शन का मामला

रिपोर्ट बताती है कि पीड़िता के खिलाफ़ बाड़मेर कोतवाली थाने में आरोपी रामस्वरूप आचार्य ने सेक्सटॉर्शन का मामला दर्ज करवाया गया था. इसमें पीड़ित महिला और उसके सहयोगियों की तरफ से 50 लाख रुपए लेने और रुपए मांगने का आरोप लगाया था.

इस पूरे मामले पर आरोपी मेवाराम जैन का अब तक कोई बयान नहीं आया है. उनका पक्ष आने पर हम खबर को अपडेट करेंगे. 

ये भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक मेवाराम जैन का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पूरा मामला क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement