The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Complained directly to CM about not getting bowl spoon with samosas at the shop

MP: समोसे के साथ नहीं मिले कटोरी-चम्मच, CM हेल्पलाइन पर दुकान की शिकायत दर्ज करवा दी!

शिकायत को काफी विचार के बाद रिजेक्ट कर दिया गया.

Advertisement
Samose
समोसों की सांकेतिक फोटो(फोटो: आज तक)
pic
लल्लनटॉप
7 सितंबर 2022 (Updated: 7 सितंबर 2022, 11:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक व्यक्ति ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत छतरपुर बस स्टैंड पर स्थित राकेश समोसे नाम की एक से दुकान को लेकर दर्ज कराई गई. शिकायत में कहा गया कि समोसे के साथ चम्मच और कटोरी नहीं मिली. इस दुकान के मालिक राकेश अग्रवाल हैं. उनकी दुकान खूब चलती है. सुबह से शाम तक भीड़ लगी रहती है. ऐसे में दुकान पर कभी-कभी दोने पत्तल आउट ऑफ स्टाक हो जाते हैं. 

CM हेल्पलाइन पर किया फोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीते 30 अगस्त को मध्यप्रदेश के छतरपुर बस स्टैंड स्थित राकेश समोसे दुकान पर वंश बहादुर नाम के आदमी ने समोसे पैक करवाए थे. समोसे पैक करवाने पर उन्हें समोसों के साथ कटोरी और चम्मच नहीं दी गई, तो वंश बहादुर ने सीएम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत कुछ इस तरह थी,

'छत्तरपुर बस स्टैंड पर राकेश समोसे के नाम की एक दुकान है, उस दुकान में अगर कोई व्यक्ति समोसे पैक करवाता है, तो उसे समोसों के साथ चम्मच और कटोरी नहीं दी जाती है. कृपया जल्द से जल्द इस समस्या का निवारण करें'.

इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, 30 अगस्त को ही उनकी शिकायत हेल्पलाइन द्वारा दर्ज कर ली गई थी. जिसके बाद उनकी शिकायत को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और खाद्य एवं औषधि प्रशासन को कार्रवाई के लिए मार्क कर दिया गया था. लेकिन 5 सितंबर को उनकी शिकायत को हटा दिया गया. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि वंश की शिकायत को काफी विचार के बाद हटाया गया. शिकायत हटाते हुए लिखा गया कि इसे सीएम के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कराया गया था.

(ये स्टोरी हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहे आर्यन ने लिखी है.)

30 सालों से टॉयलेट में बना रहे थे समोसे, सउदी अरब के अधिकारियों को जो दिखा, वो डरा देगा

Advertisement