The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Chirag Paswan party three mp in contact of bjp alleged rjd mla Mukesh Raushan

बीजेपी के संपर्क में हैं चिराग पासवान की पार्टी के 3 सांसद! राजद विधायक ने किया बड़ा दावा

RJD विधायक मुकेश रोशन ने दावा किया है कि BJP की निगाह LJP(R) के सांसदो पर है. और चिराग पासवान की पार्टी के तीन सांसद BJP के बड़े नेताओं के संपर्क में हैं.

Advertisement
chirag paswan ljp bjp pashupati kumar paras amit shah
मुकेश रौशन (बाएं) ने चिराग (दाएं) की पार्टी में टूट का दावा किया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
29 अगस्त 2024 (Published: 01:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इन दिनों चिराग पासवान (Chirag Paswan) का रुख कुछ बदला-बदला सा दिखाई दे रहा है. वो मोदी सरकार के फैसलों पर लगातार सवाल उठा रहे हैं. वक्फ बिल, लेटरल इंट्री, आरक्षण में वर्गीकरण और जातीय जनगणना के मुद्दे पर वो विपक्ष के साथ खड़े नजर आते हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि बीजेपी की निगाह LJP(R) के सांसदों पर है.

राजद के विधायक मुकेश रौशन ने दावा किया है, 

लोजपा (रामविलास) के तीन सांसद बीजेपी के संपर्क में हैं. और तीनों सांसद एक एक करके बीजेपी के बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं. चिराग जी के पास अभी भी मौका है उन्हें तेजस्वी जी का साथ देना चाहिए.

मुकेश रौशन ने आगे कहा कि चिराग पासवान अगर बिहार का विकास करना चाहते हैं तो उन्हें और तेजस्वी यादव को एक साथ आना होगा.

अमित शाह से मिले पशुपति पारस

इधर 27 अगस्त को एलजेपी के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. इस मुलाकात में चिराग के चचेरे भाई और पूर्व सांसद प्रिंस राज भी मौजूद थे. हाल में केंद्र सरकार के कई फैसलों पर चिराग पासवान की असहमति के बीच इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. इस मुलाकात के दौरान पशुपति पारस ने अमित शाह को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में  को समर्थन देना जारी रखेगी.गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के पहले पशुपति पारस ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल से भी मुलाकात की थी.

ये भी पढ़ें - लेटरल एंट्री पर अपने ही सहयोगी दलों का भरोसा खो रही है BJP? नीतीश और चिराग ने कर डाली ये मांग

पशुपति पारस और अमित शाह की मुलाकात पर चिराग की पार्टी एलजेपी आर ने प्रतिक्रिया दी है. LJP(R) के प्रवक्ता राजेश सिंह का कहना है,

 देश के गृह मंत्री अमित शाह से कोई भी नेता मिल सकता है. चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. इस मुलाकात को सकारात्मक रूप में देखना चाहिए. LJP(R) NDA की मजबूत सहयोगी है. और इस मामले में टिप्पणी करने की कोई जरूरत नहीं है. 
 

वहीं राजद की तरफ से भी इस मुलाकात पर प्रतिक्रिया आई है. राजद  प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि यह चिराग पासवान के लिए चिंता का विषय हो सकता है.

वीडियो: सोशल लिस्ट : लेटरल एंट्री पर राहुल गांधी और चिराग पासवान के के समर्थक क्यों खुश?

Advertisement